रोहतक: केंद्र सरकार के निर्देश पर हरियाणा सरकार 8 जून से प्रदेश की जनता को कई चीजों में छूट देने जा रही है. इनमें धार्मिक स्थल का खुलना भी शामिल है. 8 जून से प्रदेश के धार्मिक स्थल खोल दिए जाएंगे. प्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थल खोलने को लेकर कुछ नियम बनाए हैं. साथ ही जिला प्रशासन को नियम लागू कराने को लेकर आदेश दिए गए हैं.
सोमवार से सरकार की ओर से मिली छूट की बाद भी रोहतक का शीतला माता मंदिर नहीं खुलेगा. इस बात की जानकारी मंदिर के मंहत आत्माराम ने दी. ईटीवी भारत से बात करते हुए मंहत आत्मराम ने कहा कि रोहतक के 400 साल पुराने शीतला माता मंदिर के कपाट नहीं खुलेंगे. सरकार की ओर से जो गाइडलाइन जारी की गई हैं, उनका वो सम्मान करते हैं, लेकिन इस मंदिर में आने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए, मंदिर प्रशासन ने ये फैसला लिया है.
मंदिर खोलने को लेकर जारी गाइडलाइन
- मंदिर में कोई घंटी नहीं बजाएगा
- मंदिर में फूलमाला और प्रसाद नहीं चढ़ेगा
- एक बार में 5 से ज्यादा लोग मंदिर में नहीं जाएंगे
- मंदिर के गेट पर सैनिटाइजर की व्यवस्था हो
- लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा
- सभी लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है
ये भी पढ़ें:-कीटनाशकों के बैन की अधिसूचना पर बोले किसान- विकल्प दे सरकार, नहीं तो होगा भारी नुकसान
महंत का कहना है कि जब लोग सुरक्षित रहेंगे तो पूजा दोबारा कर सकेंगे. फिलहाल सरकार को एक महीने के लिए मंदिर को और बंद करना चाहिए. इस मंदिर में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्यप्र देश सहित प्रदेशभर से तमाम श्रद्धालु आते हैं. मंहत बताया कि मंदिर बंद रखने को लेकर उन्होंने पत्र भी लिखा है. जिसे वो जल्द प्रशासन के सौंपेंगे.