ETV Bharat / state

रोहतक में दूधवाले की गोली मारकर हत्या - रोहतक मर्डर हत्या

फिलहाल मृतक युवक का फोन कब्जे में ले लिया है और जांच के लिए भेज दिया है. मृतक युवक पर किसने और क्यों हमला किया? हर एंगल से जांच की जा रही है.

sensation in rohtak due to the killers shoot full magazine on milkman
दूधिए पर हत्यारों ने खाली कर दी मैगजीन
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 9:25 AM IST

रोहतक: क्राइम फ्री का दावा करने वाली पुलिस लगता है अपराधियों के आगे बेबस नजर आ रही है, शहर हो या गांव आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. लाखन माजरा थाने के तहत आने वाले रोहतक-जींद रोड पर अज्ञात हमलावरों ने आज सुबह दूध का काम करने वाले जयभगवान की बेरहमी से हत्या कर दी. जयभगवान के सीने ओर सिर में एक के बाद एक आठ दस गोलियां दाग दी.

रोहतक में दूधवाले की गोली मारकर हत्या, देखिए वीडियो

यही नहीं मौके से पुलिस को गोलियों के खोल और खाली मैगजीन बरामद हुई है. 35 वर्षीय जयभगवान रोहतक जिले के खरेंटी गांव का रहने वाला था जो गांव से दूध लेकर शहर में सप्लाई करता था. पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव की जांच करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई भिजवा दिया गया.

वहीं दूसरी ओर जयभगवान के साथी कुलदीप का कहना है कि जयभगवान की किसी से दुश्मनी नही थी वो हर रोज शहर मव दूध की सप्लाई के लिए जाता था. वहीं दूसरी डीएसपी शमशेर सिंह का कहना है कि सूचना मिली थी कि एक युवक को गोली मारी गई है. मौके पर पहुंच कर जांच की. इन्वेस्टिगेशन स्पेशल टीम और एफएसएल की टीम जांच कर रही.

ये भी पढ़ें- दिल्ली से लंदन 70 दिनों की बस यात्रा, 18 देशों की सैर का मिलेगा सुनहरा मौका

रोहतक: क्राइम फ्री का दावा करने वाली पुलिस लगता है अपराधियों के आगे बेबस नजर आ रही है, शहर हो या गांव आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. लाखन माजरा थाने के तहत आने वाले रोहतक-जींद रोड पर अज्ञात हमलावरों ने आज सुबह दूध का काम करने वाले जयभगवान की बेरहमी से हत्या कर दी. जयभगवान के सीने ओर सिर में एक के बाद एक आठ दस गोलियां दाग दी.

रोहतक में दूधवाले की गोली मारकर हत्या, देखिए वीडियो

यही नहीं मौके से पुलिस को गोलियों के खोल और खाली मैगजीन बरामद हुई है. 35 वर्षीय जयभगवान रोहतक जिले के खरेंटी गांव का रहने वाला था जो गांव से दूध लेकर शहर में सप्लाई करता था. पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव की जांच करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई भिजवा दिया गया.

वहीं दूसरी ओर जयभगवान के साथी कुलदीप का कहना है कि जयभगवान की किसी से दुश्मनी नही थी वो हर रोज शहर मव दूध की सप्लाई के लिए जाता था. वहीं दूसरी डीएसपी शमशेर सिंह का कहना है कि सूचना मिली थी कि एक युवक को गोली मारी गई है. मौके पर पहुंच कर जांच की. इन्वेस्टिगेशन स्पेशल टीम और एफएसएल की टीम जांच कर रही.

ये भी पढ़ें- दिल्ली से लंदन 70 दिनों की बस यात्रा, 18 देशों की सैर का मिलेगा सुनहरा मौका

Last Updated : Aug 28, 2020, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.