रोहतक: पूरे देश मे नीट परीक्षा में 711 अंक हासिल कर सात्विक गोदारा ने 7 वां रैंक हासिल किया. सात्विक गोदारा ने इस मुकाम तक पहुंचने में दिन-रात एक कर दिया. सात्विक के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं और शुरू से ही सात्विक को डॉक्टर बनाना चाहते थे.
सात्विक के माता-पिता नहीं जानते थे कि बेटा 7वां रैंक हासिल कर पाएगा. सात्विक ने कोरोना में डॉक्टरों की जरूरत को देखते हुए नीट में जाने का फैसला लिया. सात्विक ने 7वां रैंक यूं ही हासिल नहीं किया, बल्कि इसके लिए हर रोज 10 घंटे से ज्यादा पढ़ाई की. सात्विक 10वीं तक रोहतक में ही पढ़े हैं.
सात्विक ने इस बार नीट में रह गए दूसरे युवाओं से कहा कि मुकाम हासिल करने के दौबारा तैयारी करें. वहीं दूसरी ओर सात्विक के पिता डॉ. राजेश का कहना है कि सात्विक मेहनती लड़का है और उन्हें ये उम्मीद थी कि सात्विक नीट परीक्षा पास जरूर कर लेगा, लेकिन 7वां रैंक हासिल करेगा ये नहीं पता था.
ये भी पढे़ं- ईटीवी भारत ने सोहना में गंदगी पर दिखाई थी खबर, प्रशासन ने ढोल बजाकर करवाई मुनादी
गौरतलब है कि नीट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षा में ओडिशा के शोएब आफताब ने टॉप किया है. जबकि रोहतक के सात्विक ने 711 अंक लेकर 7वां रैंक हासिल किया है. कुल 56.44 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. नीट रिजल्ट से कुछ देर पहले फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई. नीट परीक्षा देशभर में 13 सितंबर को पेन पेपर मोड में आयोजित हुई थी.
इस परीक्षा के लिए कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 85 फीसदी से 90 फीसदी परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था. इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को देश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में संचालित एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन मिलेगा.