रोहतक: उधर बेटी राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड लेकर हरियाणा का नाम रौशन कर रही थी, इसी दौरान घर में ताउ की मौत हो गई. लेकिन बेटी ने हार न मानते हुए देश का नाम रोशन किया और 64 वीं राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता. बेटी की इस उपलब्धि पर सिर्फ परिवार ही नहीं गांव वालों ने भी दिल खोलकर स्वागत किया.
गांव से किया था गोल्ड का वादा
शिक्षा ने बताया कि पहले वह चंडीगढ़ में हुई प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था. लेकिन तब उसने गांव से वादा किया था कि वह जब लौटेगी तो गोल्ड जीतकर ही लौटूंगी और जब शिक्षा गांव पहुंची तो गोल्ड के साथ. शिक्षा ने कहा कि आने वाले समय में वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड लेकर देश और गांव का नाम रौशन करना उसका लक्ष्य है.
इसे भी पढ़ें: सुबह 5 बजे उठना, दिन में घंटों का अभ्यास, 'वनवास' सहकर इस तरह तैयार होते हैं मुक्केबाज
शिक्षा के कोच विजय कुमार ने कहा कि शिक्षा की मेहनत के कारण ही उसने गोल्ड जीता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा बॉक्सिंग को लेकर काफी मेहनत करती है जिसका परिणाम उसे गोल्ड के रूप में मिला है. वहीं गांव वालों ने कहा कि शिक्षा जैसी बेटी सब के घर मे हो. लोगो ने शिक्षा से उम्मीद की है कि आगे शिक्षा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड हासिल कर देश का नाम रौशन करे.