ETV Bharat / state

शराब ठेके रात 10 बजे तक खोलने के विरोध में उतरे रोहतक के व्यापारी

रोहतक के व्यापारी शराब ठेके रात 10 बजे तक खोलने के विरोध में (Rohtak Traders protest) उतर आए हैं. व्यापारियों का कहना है कि अगर ठेके रात 10 बजे तक खुल सकते हैं तो दुकाने भी 8 बजे तक तो खोली जानी चाहिए.

Rohtak Traders protest
Rohtak Traders protest
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 4:00 PM IST

रोहतक: कोरोना महामारी के चलते हरियाणा में लागू की गई पाबंदियों (haryana corona guidelines) में शराब ठेके रात 10 बजे तक खोलने का विरोध शुरू हो गया है. रोहतक के व्यापारी सरकार के इस निर्णय के विरोध में खुलकर (Rohtak Traders protest) सामने आ गए हैं. दरअसल शहर के बाजार और दुकानें खोलने के लिए शाम 6 बजे तक का ही समय निर्धारित है. ऐसे में व्यापारियों व दुकानदारों की मांग है कि दुकानें खोलने के लिए रात 8 बजे तक छूट दी जाए.

इस संबंध में सोमवार को प्रदेश सरकार के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है. बता दें कि, कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में महामारी अलर्ट, सुरक्षित हरियाणा लागू किया गया है. जिसके तहत कई तरह की पाबंदियां लागू की गई हैं. प्रदेश सरकार ने शुरूआत में सभी प्रकार की व्यापारिक गतिविधियों के लिए शाम 6 बजे तक का समय निर्धारित किया था, लेकिन बाद में शराब के ठेकों को छूट दे दी गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने नई कोरोना गाइडलाइंस जारी की, जिम और शराब ठेकों को मिली छूट

अब शराब के ठेके रात 10 बजे खोले जा सकते हैं. सरकार के इसी निर्णय का प्रदेश भर की विपक्षी पार्टियों के नेता भी विरोध कर रहे हैं. अब विरोध करने वालों में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल भी शामिल हो गया है. सोमवार को व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने रोहतक में अपना विरोध जताते हुए सरकार के नाम ज्ञापन भेजा. व्यापार मंडल के प्रवक्ता रमेश खुराना का कहना है कि प्रदेश भर के व्यापारी, दुकानदार व रेहड़ी वाले पिछले करीब 2 साल से कोरोना महामारी की मार झेल रहे हैं. ऐसे में सरकार को उन्हें राहत देनी चाहिए. सरकार को दुकानें रात 8 बजे तक खोलने की इजाजत देनी चाहिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat AP

रोहतक: कोरोना महामारी के चलते हरियाणा में लागू की गई पाबंदियों (haryana corona guidelines) में शराब ठेके रात 10 बजे तक खोलने का विरोध शुरू हो गया है. रोहतक के व्यापारी सरकार के इस निर्णय के विरोध में खुलकर (Rohtak Traders protest) सामने आ गए हैं. दरअसल शहर के बाजार और दुकानें खोलने के लिए शाम 6 बजे तक का ही समय निर्धारित है. ऐसे में व्यापारियों व दुकानदारों की मांग है कि दुकानें खोलने के लिए रात 8 बजे तक छूट दी जाए.

इस संबंध में सोमवार को प्रदेश सरकार के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है. बता दें कि, कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में महामारी अलर्ट, सुरक्षित हरियाणा लागू किया गया है. जिसके तहत कई तरह की पाबंदियां लागू की गई हैं. प्रदेश सरकार ने शुरूआत में सभी प्रकार की व्यापारिक गतिविधियों के लिए शाम 6 बजे तक का समय निर्धारित किया था, लेकिन बाद में शराब के ठेकों को छूट दे दी गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने नई कोरोना गाइडलाइंस जारी की, जिम और शराब ठेकों को मिली छूट

अब शराब के ठेके रात 10 बजे खोले जा सकते हैं. सरकार के इसी निर्णय का प्रदेश भर की विपक्षी पार्टियों के नेता भी विरोध कर रहे हैं. अब विरोध करने वालों में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल भी शामिल हो गया है. सोमवार को व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने रोहतक में अपना विरोध जताते हुए सरकार के नाम ज्ञापन भेजा. व्यापार मंडल के प्रवक्ता रमेश खुराना का कहना है कि प्रदेश भर के व्यापारी, दुकानदार व रेहड़ी वाले पिछले करीब 2 साल से कोरोना महामारी की मार झेल रहे हैं. ऐसे में सरकार को उन्हें राहत देनी चाहिए. सरकार को दुकानें रात 8 बजे तक खोलने की इजाजत देनी चाहिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat AP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.