ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के चलते रोहतक पुलिस ने जारी की रूट एडवाइजरी - रोहतक पुलिस रुट एजवाइजरी

किसान आंदोलन के चलते रोहतक पुलिस ने रुट एजवाइजरी जारी की है. दिल्ली जाने के लिए लोगों को विभिन्न रुटों का उपयोग करने की सलाह दी गई है.

rohtak police issued route Advisory due to Kisan protest
किसान आंदोलन के चलते रोहतक पुलिस ने जारी की रुट एडवाइजरी
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 3:38 PM IST

रोहतक: विभिन्न किसान संगठनों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह और प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के मद्देनजर, राज्य सरकार के उचित कानून और व्यवस्था, यातायात को बनाए रखने के निर्देश के अनुसार हरियाणा में नागरिक और पुलिस प्रशासन द्वारा विस्तृत व्यवस्था की गई है. दिल्ली में होने वाले किसानों के ट्रैक्टर परेड को ध्यान में रखते हुए रोहतक पुलिस ने रुट एडवाइजरी जारी की है.

रोहतक पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि लोग पुलिस द्वारा जारी किए गए रुट एडवाइजरी का पालन करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचे. पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार लोग रोहतक से बहादुरगढ़ व दिल्ली तरफ जाने वाले रास्ते पर सफर करने से बचें और झज्जर व गुरुग्राम से होते हुए दिल्ली में प्रवेश करें.

25-27 जनवरी तक रोहतक-दिल्ली एनएच जाम रहेगा

दरअसल गणतंत्र दिवस और किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के मद्देनजर, आम लोगों को 25-27 जनवरी तक रोहतक से दिल्ली के बीच एनएच पर यातायात संबंधी बाधाओं का सामना करना पड़ेगा.

केएमपी-केजीपी एक्सप्रेसवे पर यातायात होगी प्रभावित

पुलिस के अनुसार केएमपी-केजीपी एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित होगा और कुंडली, सौधा और बादली में इंटरचेंज इन तारीखों पर यातायात की आवाजाही के लिए सुलभ नहीं होंगे. इसलिए, सभी नागरिकों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए, इन तारीखों पर इन मार्गों का उपयोग न करने की सलाह दी जा रही है.

ये भी पढ़ें:सिंघु बॉर्डर पर उमड़ा ट्रैक्टरों का हुजूम, मौजूद हैं 50 हजार से ज्यादा किसान

दिल्ली व दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ जाने के लिए रुटः-

1. पानीपत, गोहाना की तरफ से आने वाले वाहन मकडौली टोल प्लाजा से आऊटर बाईपास से जलेबी चौक, झज्जर रोड से झज्जर की तरफ मुड़े और झज्जर से गुरुग्राम होते हुए दिल्ली में प्रवेश करें.

2. जींद, जुलाना, लाखनमाजरा की तराफ से आने वाले वाहन आऊटर बाईपास चौक नजदीक सुन्दरपुर से खाटू श्याम मंदिर बहु अकबरपुर होते हुए जलेबी चौक, झज्जर रोड से झज्जर की तरफ मुड़े और झज्जर से गुरुग्राम होते हुए दिल्ली में प्रवेश करें.

3. हिसार, हांसी, महम की तरफ से आने वाले वाहन खाटू श्याम मंदिर बहु अकबरपुर से जलेबी चौक, झज्जर रोड से झज्जर की तरफ मुड़े और झज्जर से गुरुग्राम होते हुए दिल्ली में प्रवेश करें.

4. भिवानी, दादरी, कलानौर की तरफ से आने वाले वाहन कॉलेज मोड, कलानौर से बेरी की तरफ मुड़े और बेरी, झज्जर, गुरुग्राम होते हुए दिल्ली में प्रवेश करें.

5. रोहतक से जाने वाले वाहन झज्जर से गुरुग्राम होते हुए दिल्ली में प्रवेश करें.

रोहतक: विभिन्न किसान संगठनों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह और प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के मद्देनजर, राज्य सरकार के उचित कानून और व्यवस्था, यातायात को बनाए रखने के निर्देश के अनुसार हरियाणा में नागरिक और पुलिस प्रशासन द्वारा विस्तृत व्यवस्था की गई है. दिल्ली में होने वाले किसानों के ट्रैक्टर परेड को ध्यान में रखते हुए रोहतक पुलिस ने रुट एडवाइजरी जारी की है.

रोहतक पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि लोग पुलिस द्वारा जारी किए गए रुट एडवाइजरी का पालन करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचे. पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार लोग रोहतक से बहादुरगढ़ व दिल्ली तरफ जाने वाले रास्ते पर सफर करने से बचें और झज्जर व गुरुग्राम से होते हुए दिल्ली में प्रवेश करें.

25-27 जनवरी तक रोहतक-दिल्ली एनएच जाम रहेगा

दरअसल गणतंत्र दिवस और किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के मद्देनजर, आम लोगों को 25-27 जनवरी तक रोहतक से दिल्ली के बीच एनएच पर यातायात संबंधी बाधाओं का सामना करना पड़ेगा.

केएमपी-केजीपी एक्सप्रेसवे पर यातायात होगी प्रभावित

पुलिस के अनुसार केएमपी-केजीपी एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित होगा और कुंडली, सौधा और बादली में इंटरचेंज इन तारीखों पर यातायात की आवाजाही के लिए सुलभ नहीं होंगे. इसलिए, सभी नागरिकों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए, इन तारीखों पर इन मार्गों का उपयोग न करने की सलाह दी जा रही है.

ये भी पढ़ें:सिंघु बॉर्डर पर उमड़ा ट्रैक्टरों का हुजूम, मौजूद हैं 50 हजार से ज्यादा किसान

दिल्ली व दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ जाने के लिए रुटः-

1. पानीपत, गोहाना की तरफ से आने वाले वाहन मकडौली टोल प्लाजा से आऊटर बाईपास से जलेबी चौक, झज्जर रोड से झज्जर की तरफ मुड़े और झज्जर से गुरुग्राम होते हुए दिल्ली में प्रवेश करें.

2. जींद, जुलाना, लाखनमाजरा की तराफ से आने वाले वाहन आऊटर बाईपास चौक नजदीक सुन्दरपुर से खाटू श्याम मंदिर बहु अकबरपुर होते हुए जलेबी चौक, झज्जर रोड से झज्जर की तरफ मुड़े और झज्जर से गुरुग्राम होते हुए दिल्ली में प्रवेश करें.

3. हिसार, हांसी, महम की तरफ से आने वाले वाहन खाटू श्याम मंदिर बहु अकबरपुर से जलेबी चौक, झज्जर रोड से झज्जर की तरफ मुड़े और झज्जर से गुरुग्राम होते हुए दिल्ली में प्रवेश करें.

4. भिवानी, दादरी, कलानौर की तरफ से आने वाले वाहन कॉलेज मोड, कलानौर से बेरी की तरफ मुड़े और बेरी, झज्जर, गुरुग्राम होते हुए दिल्ली में प्रवेश करें.

5. रोहतक से जाने वाले वाहन झज्जर से गुरुग्राम होते हुए दिल्ली में प्रवेश करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.