ETV Bharat / state

Oil Theft Gang Caught in Rohtak: तेल पाइप लाइन से तेल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार, 8 लाख कैश बरामद - SP Rohtak Uday Singh Meena

रोहतक पुलिस ने जिला से गुजरने वाली हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Limited) की पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले गिरोह के 3 और सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 8 लाख कैश भी बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Oil theft gang caught in Rohtak
रोहतक पुलिस ने तेल पाइप लाइन से तेल चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 10:12 AM IST

रोहतकः जिले में पुलिस की सक्रियता के चलते तेल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. ये चोर पाइप लाइन से तेल चोरी करने का काम करते थे. चोरों के पास से पुलिस ने एक कार, 5 टैंकर, 8 मोबाइल फोन, एक जनेटर, एक वैल्डिंग मशीन, 8 हजार लीटर तेल और 8 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं. बता दें कि जिला से गुजरने वाली हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Limited) की पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले गिरोह के 3 और सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब तक इस मामले में 15 आरोपी पकड़े जा चुके हैं. वहीं तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया (Oil theft gang caught in Rohtak) है.

दरअसल एचपीसीएल की पाइप लाइन जिला रोहतक के कई गांवों से होकर गुजरती है. पाइप लाइन की सुरक्षा की जिम्मेवारी दातार सिक्योरिटी सर्विस ग्रुप को दी गई है. दातार सिक्योरिटी सर्विस ग्रुप में फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात फरीदाबाद निवासी सत्येंद्र ने 8 मई 2002 को पाइपलाइन से तेल चोरी होने के बारे में सांपला पुलिस स्टेशन (Sampla Police Station) में शिकायत दर्ज कराई थी. जांच में पता चला कि गिझी व समचाना के बीच पाइप लाइन से 7 मई को तेल चोरी किया गया था.

रोहतक पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना (SP Rohtak Uday Singh Meena) ने सांपला की एएसपी मेधा भूषण की अगवाई में जांच टीम का गठन किया है. पुलिस ने इस मामले में अब झज्जर के आसौदा निवासी नरेंद्र, कुलताना निवासी प्रमोद और दहकौरा निवासी जयकंवार को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले 12 और आरोपी पकड़े जा चुके हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने तेल चोरी कर यमुनानगर, पानीपत व अन्य जगहों के पट्रोल पंप पर बेचा है. इन पेट्रोल पंप की पहचान की जा चुकी है. गिरोह मे शामिल एक आरोपी फरार चल रहा है जिसे पुलिस टीम द्वारा जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

रोहतकः जिले में पुलिस की सक्रियता के चलते तेल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. ये चोर पाइप लाइन से तेल चोरी करने का काम करते थे. चोरों के पास से पुलिस ने एक कार, 5 टैंकर, 8 मोबाइल फोन, एक जनेटर, एक वैल्डिंग मशीन, 8 हजार लीटर तेल और 8 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं. बता दें कि जिला से गुजरने वाली हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Limited) की पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले गिरोह के 3 और सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब तक इस मामले में 15 आरोपी पकड़े जा चुके हैं. वहीं तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया (Oil theft gang caught in Rohtak) है.

दरअसल एचपीसीएल की पाइप लाइन जिला रोहतक के कई गांवों से होकर गुजरती है. पाइप लाइन की सुरक्षा की जिम्मेवारी दातार सिक्योरिटी सर्विस ग्रुप को दी गई है. दातार सिक्योरिटी सर्विस ग्रुप में फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात फरीदाबाद निवासी सत्येंद्र ने 8 मई 2002 को पाइपलाइन से तेल चोरी होने के बारे में सांपला पुलिस स्टेशन (Sampla Police Station) में शिकायत दर्ज कराई थी. जांच में पता चला कि गिझी व समचाना के बीच पाइप लाइन से 7 मई को तेल चोरी किया गया था.

रोहतक पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना (SP Rohtak Uday Singh Meena) ने सांपला की एएसपी मेधा भूषण की अगवाई में जांच टीम का गठन किया है. पुलिस ने इस मामले में अब झज्जर के आसौदा निवासी नरेंद्र, कुलताना निवासी प्रमोद और दहकौरा निवासी जयकंवार को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले 12 और आरोपी पकड़े जा चुके हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने तेल चोरी कर यमुनानगर, पानीपत व अन्य जगहों के पट्रोल पंप पर बेचा है. इन पेट्रोल पंप की पहचान की जा चुकी है. गिरोह मे शामिल एक आरोपी फरार चल रहा है जिसे पुलिस टीम द्वारा जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.