रोहतक: पीजीआईएमएस की ओपीडी में डॉक्टर्स अब बिना कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के मरीज नहीं देखेंगे. इसलिए मरीज को ओपीडी में आते समय वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट साथ रखना होगा. इसके अलावा कोविड-19 को लेकर सरकार की ओर जारी दिशा निर्देशों का भी पालन करना होगा.
सात फरवरी से पीजीआईएमएस में दोबारा ओपीडी सेवाएं शुरू हो रही हैं. संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डा. ईश्वर सिंह का कहना है कि सभी विभागों की ओपीडी सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चलेगी. उन्होंने बताया कि ओपीडी के कार्ड सुबह साढ़े 8 बजे से 11 तक बनाए जाएंगे. चिकित्सा अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि ओपीडी में बिना मास्क के न आएं. इसके अलावा अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अपने पास रखें. इसके साथ ही कोविड-19 की अन्य सभी गाइडलाइन का भी पालन करें.
ये भी पढ़ें-75 प्रतिशत आरक्षण कानून पर रोक को लेकर पूर्व सीएम हुड्डा ने उपमुख्यमंत्री को लिया निशाने पर
कोरोना संक्रमण के मामले बढने पर बंद की गई थी ओपीडी- बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते पीजीआईएमएस में ओपीडी सेवाएं, इलेक्टिव ऑपरेशन बंद कर दिए गए थे. पीजीआईएमएस के बड़ी संख्या में हेल्थ केयर वर्कर्स संक्रमित हो गए थे. इनमें ज्यादातर डॉक्टर्स व स्टाफ नर्स शामिल थी. ऐसे में पीजीआईएमएस प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए. ट्रामा सेंटर को कोविड अस्पताल में तबदील कर दिया गया. यह कोविड अस्पताल अभी भी चलता रहेगा. इस समय भी पीजीआईएमएस में कोरोना संक्रमण के 36 मरीज भर्ती हैं. जिनमें से 13 वेंटीलेटर और 3 ऑक्सीजन पर हैं. शुक्रवार को भी 13 हेल्थ केयर वर्कर्स कोरोना संक्रमित हो गए. जिनमें से 5 डॉक्टर्स हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP