रोहतक: 16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई. हरियाणा में भी 22 जिलों में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. लेकिन अभी भी कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में डर बना हुआ है. ऐसे में अब डेंटिस्ट कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए आगे आए हैं.
वैक्सीन अभियान के तहत डेंटल कॉलेज (रोहतक) के ऑडिटोरियम में करीब 150 डेंटल चिकित्सकों को वैक्सीन लगेगी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कुलसचिव डॉ. एच.के अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में सिविल सर्जन उपस्थित होंगे.
ये भी पढे़ं- शुक्रवार को कैथल जिले में 344 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन
गौरतलब है कि वैक्सीन लगवाने को लेकर पीजीआई बड़ा अभियान चला रही है, क्योंकि आम लोगों तक वैक्सीन पहुचने से पहले वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जानी है. लेकिन पीजीआई में करीब 9 हजार स्वास्थ्य कर्मियों में डर का माहौल है, इसलिए वैक्सीन लगवाने में आनाकानी कर रहे हैं.
इसी के बाद अब पीजीआईएमएस के बड़े डॉक्टरों ने खुद वैक्सीन लगवाने के फैसला लिया है. इस कड़ी में पीजीआई के डेंट्ल कॉलेज के करीब 150 चिकित्सकों ने वैक्सीन लगवाने के फैसला लिया है, ताकि जागरूकता अभियान भी चले और सभी स्वास्थ्य कर्मी आगे आकर वैक्सीन लगवा सकें.