रोहतक: सुनारिया रोड पर बाल्टी फैक्ट्री के नजदीक सोमवार देर रात को कार सवार जिम संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि इस दौरान हुई अंधाधुंध फायरिंग में संचालक का भाई और मामा घायल हो गए. 4 हमलावार एक कार में सवार होकर आए थे. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन रोहतक में मंगलवार सुबह 2 नामजद समेत 4 आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक सुनारिया रोड स्थित श्रीराम नगर कॉलोनी निवासी सुखविंद्र व उसका भाई रविंद्र अशोका मोड़ के नजदीक ओजोन नाम से जिम चलाते हैं. बताया जा रहा है कि 5 दिन पहले रविंद्र की सनसिटी सेक्टर-36 निवासी वंश गुलिया के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. वंश काफी समय से जिम में आ रहा था. रविंद्र सनसिटी में भी मकान बना रहा है. वहां पर भी उसकी वंश के साथ कहासुनी हुई थी. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उस दौरान वंश ने जान से मारने की धमकी दी थी.
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि सोमवार देर रात को रविंद्र, सुखविंद्र अपने मामा बलवान के साथ कार से घर जा रहे थे. जब वे सुनारिया रोड पर बाल्टी फैक्ट्री के नजदीक पहुंचे तो पीछे से वंश, उसका साथी स्थानीय हिसार बाईपास निवासी अजय कमांडो और दो अन्य युवक एक कार में आए. उन युवकों ने रविंद्र की कार के आगे अपनी कार रोक दी. कार रुकते ही वंश समेत चारों युवक नीचे उतरे. चारों ने अपने हाथ में लिए हथियार से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
कार में पिछली सीट पर बैठे सुखविंद्र की गर्दन, मुंह, हाथ व शरीर समेत कई अन्य जगह गोलियां लगी. जबकि रविंद्र के हाथ व छाती और मामा बलवान के हाथ में गोली लगी. इसके बाद वंश अपने साथियों समेत मौके से फरार हो गया. रविंद्र किसी तरह घायल होने के बावजूद कार चलाकर अपने घर पहुंचा. फिर उसके पिता बलबीर रविंद्र, सुखविंद्र व बलवान को इलाज के लिए पीजीआईएमएस लेकर पहुंचे.
पीजीआईएमएस में कुछ देर बाद सुखविंद्र की मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलने पर शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. बाद में हालत ठीक होने पर पीजीआईएमएस में रविंद्र के बयान दर्ज किए गये. बयान के आधार पर वंश गुलिया, अजय कमांडो और 2 अज्ञात युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 341, 307, 34 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 54, 59 के तहत केस दर्ज कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- मांग में सिंदूर भरने वाला ही निकला पत्नी का हत्यारा, फिल्मी अंदाज में रची थी साजिश