रोहतक : पूर्व मंत्री और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने कांग्रेस पर फिर एक बार निशाना साधा है. उन्होंने जहां परिवारवाद को लेकर हुड्डा पर कटाक्ष किया, वहीं उन्होंने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
दीपेंद्र हुड्डा को डोर टू डोर जाने के लिए मजबूर किया: मनीष ग्रोवर सोमवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में आयोजित युवा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके चलते अब कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं की सुध ली जाने लगी है. पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी पूछती तक नहीं थी. हरियाणा में कांग्रेस पार्टी करीब 10 साल सत्ता में रही लेकिन कार्यकर्ताओं की सुध नहीं ली गई. मनीष ग्रोवर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा को राजकुमार की संज्ञा दी और कहा कि जो घर से बाहर नहीं निकलते थे, उन्हें आज डोर टू डोर जाने के लिए मजबूर कर दिया गया है.
निशाने पर हुड्डा : उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस की सरकार बनने पर ब्राह्मण समुदाय के व्यक्ति को डिप्टी सीएम बनाने की बात कहते हैं, उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि हुड्डा कौन होते हैं ब्राह्मण समुदाय के व्यक्ति को डिप्टी सीएम बनाने वाले. क्या किसी ब्राह्मण समुदाय का व्यक्ति सीएम नहीं बन सकता. क्या इस बात का जवाब है कि पंडित भगवत दयाल शर्मा को किसने मुख्यमंत्री के पद से हटवाया ?. मनीष ग्रोवर ने कहा कि हुड्डा के परिवार ने और कांग्रेस नेताओं ने हटवाया. हुड्डा दूसरी जाति से भी डिप्टी सीएम बनाने की बात कहते हैं, वे कौन होते हैं तय करने वाले, मतदाता तय करेंगे . आज देश आगे बढ़ चुका है. जात-पात की बात खत्म हो चुकी है. देश आज विकास चाहता है.
2024 का लोकसभा चुनाव भी जीतेगी बीजेपी : मनीष ग्रोवर ने कहा है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार केंद्र में बीजेपी की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि रोहतक की जनता काफी समझदार है और वो विपक्ष का सांसद क्यों बनाएगी. उन्होंने कहा कि साल 2024 का चुनाव नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी होगा. देश की जनता जानती है कि गांधी परिवार ने हमेशा परिवारवाद को बढ़ावा दिया है. साल 2014 से पहले देश भर में सिर्फ घोटाले होते थे चाहे वो 2जी घोटाला हो या कोयला घोटाला, आज कहीं घोटाले की ख़बर सुनने को नहीं मिलती है. साल 2014 से पहले देश भर में बम ब्लास्ट हुआ करते थे, लेकिन आज ऐसी ख़बरें सुनाई नहीं पड़ती.
ये भी पढ़ें : जेजेपी को दीपेंद्र हुड्डा ने बताया मृत प्राय पार्टी, जातीय जनगणना का भी किया समर्थन