रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में नई सब्जी मंडी की एक दुकान में AC कंप्रेसर ठीक करते हुए फट गया. जिसमें 2 मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को उपचार के लिए PGI में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि 2 किलोमीटर तक इसकी गूंज सुनाई दी.
ये भी पढ़ें: KGP एक्सप्रेसवे पर वाहन चालक ने कांवड़ियों को 1 KM तक घसीटा, हादसे में 1 की मौत, 6 घायल
मिली जानकारी के मुताबिक, रोहतक सब्जी मंडी में कोल्ड स्टोरेज की दुकान के AC का कंप्रेसर खराब हो गया था. मंगलवार दोपहर को एसी के कंप्रेसर को ठीक करने के लिए दो मिस्त्री बुलाए गए थे. इसी दौरान अचानक एसी का कंप्रेसर फट गया. इस दौरान एसी के परखच्चे दूर-दूर तक जा गिरे.
वहीं हादसे में एसी ठीक करने आए नेहरू कॉलोनी निवासी पंकज व गौड़ कॉलेज एरिया निवासी संदीप को गंभीर चोटें आई है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. दुकानदारों और राहगीरों ने घायल को एंबुलेंस की सहायता से PGI में भर्ती करवाया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: Road Accident In Karnal: कांवड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 1 युवक की मौत, 8 घायल
फल व्यापारी के बेटे ध्रुव ने बताया कि उनका केले का गोदाम है. जिसका एसी खराब हो गया था और उसे ठीक करने के लिए दो मैकेनिक को बुलाया गया था. अचानक ब्लास्ट हो गया और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पीजीआई में भर्ती करवाया गया है.
सूचना मिली थी कि यहां पर ऐसी ठीक करने आए दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती करवाया गया है. दोनों युवक एसी ठीक करने का काम करते हैं और यहां भी एसी ठीक करने के लिए आए थे. जो अचानक बॉयलर फटने से घायल हो गए. फिलहाल दोनों घायलों के बयान दर्ज कर लिये हैं. आगे भी इस मामले की जांच की जा रही है. - प्रकाश सिंह, जांच अधिकारी