ETV Bharat / state

अरविंद शर्मा ने लगाई विदेशों में फंसे हरियाणा के छात्रों की वतन वापसी की गुहार, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री से की मुलाकात - रोहतक सांसद अविंद शर्मा

रुस व यूक्रेन के बीच उपजे युद्व के हालात के चलते यूक्रेन में फंसे हरियाणा के छात्रों की स्वदेश वापसी के लिए रोहतक से भाजपा सांसद डा. अरविंद शर्मा (Rohtak MP Avind Sharma) ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी से मुलाकात की है.

Rohtak MP Avind Sharma
रोहतक से भाजपा सांसद अरविंद शर्मा
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 8:50 AM IST

रोहतक: रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले की संभावना को देखते हुए दुनिया के कई देशों ने अपने नागरिको को वापस बुला लिया है. इसके लिए बाकायदा एडवाइजरी भी जारी की गई है. भारत के भी हजारों नागरिक यूक्रेन में फंसे हुए हैं. यूक्रेन में फंसे हरियाणा के छात्रों (Haryana Students Stranded Ukraine) की स्वदेश वापसी के लिए भाजपा सांसद डा. अरविंद शर्मा ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी से संपर्क किया है. सांसद का कहना है कि केंद्र सरकार इस संबंध में हर संभव प्रयास कर रही है. छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.


सांसद ने बताया कि प्रदेश के काफी छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. भारत सरकार अपने नागरिकों से सुरक्षित लाने के लिए यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क में है. विदेश मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये गए हैं. इसके अलावा उच्च अधिकारियों को एक प्रतिनिधिमंडल लगातार यूक्रेन के अधिकारियों के साथ संपर्क में है.

दरअसल यूक्रेन में फंसे प्रदेश के 20 छात्रों के परिजनों ने सांसद से संपर्क किया. परिजनों ने बताया है कि डा. अरविंद शर्मा ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री से बातचीत की और हालात की जानकारी ली. परिजनों ने उन्हें बताया कि युद्ध के हालात में उनके बच्चों की जान खतरे में है. उनकी कोई मदद नहीं हो रही थी. जिसके बाद सांसद ने विदेश राज्य मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे थे. मंत्री मीनाक्षी लेखी से मुलाकात के बाद सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि छात्रों व उनके परिजनों को घबराने व डरने की जरुरत नहीं है, केंद्र सरकार पूरी तरह से अलर्ट है और अपने नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए प्रयासरत है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले की संभावना को देखते हुए दुनिया के कई देशों ने अपने नागरिको को वापस बुला लिया है. इसके लिए बाकायदा एडवाइजरी भी जारी की गई है. भारत के भी हजारों नागरिक यूक्रेन में फंसे हुए हैं. यूक्रेन में फंसे हरियाणा के छात्रों (Haryana Students Stranded Ukraine) की स्वदेश वापसी के लिए भाजपा सांसद डा. अरविंद शर्मा ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी से संपर्क किया है. सांसद का कहना है कि केंद्र सरकार इस संबंध में हर संभव प्रयास कर रही है. छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.


सांसद ने बताया कि प्रदेश के काफी छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. भारत सरकार अपने नागरिकों से सुरक्षित लाने के लिए यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क में है. विदेश मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये गए हैं. इसके अलावा उच्च अधिकारियों को एक प्रतिनिधिमंडल लगातार यूक्रेन के अधिकारियों के साथ संपर्क में है.

दरअसल यूक्रेन में फंसे प्रदेश के 20 छात्रों के परिजनों ने सांसद से संपर्क किया. परिजनों ने बताया है कि डा. अरविंद शर्मा ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री से बातचीत की और हालात की जानकारी ली. परिजनों ने उन्हें बताया कि युद्ध के हालात में उनके बच्चों की जान खतरे में है. उनकी कोई मदद नहीं हो रही थी. जिसके बाद सांसद ने विदेश राज्य मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे थे. मंत्री मीनाक्षी लेखी से मुलाकात के बाद सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि छात्रों व उनके परिजनों को घबराने व डरने की जरुरत नहीं है, केंद्र सरकार पूरी तरह से अलर्ट है और अपने नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए प्रयासरत है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.