रोहतक: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के लिए आम बजट 2020-21 पेश कर दिया है. इस बजट से हर वर्ग को काफी उम्मीदें थी, क्योंकि पिछला वर्ष भारत वासियों के लिए काफी महंगाई का रहा. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि पूरा देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है.
हम अगर किसानों की बात करें तो किसानों को भी इस बजट से काफी उम्मीदें थी, क्योंकि दिन प्रतिदिन किसान महंगाई के बोझ तले दबता जा रहा है, लेकिन इस बजट से भी किसानों को निराशा ही हाथ लगी.
ये भी पढ़िए: कैथल: किसानों को नहीं भाया बजट, बोले- 10 लाख रुपये तक हो क्रेडिट कार्ड की लिमिट
बजट को सिरे से खारिज करते हुए किसानों ने कहा कि इस तरह से किसानों की आय दोगुनी नहीं की जा सकती है. किसानों ने कहा कि बजट से उनकी लागत कम नहीं हो रही है. किसानों का कहना था कि खाद,बीज,तेल और दवाई सस्ती नहीं हुई है और मंहगाई भी चरम पर है. ऐसे में उन्हें मुनाफा नहीं हो रहा है.
नाखुश दिखे रोहतक के किसान
रोहतक के किसान बजट से नाखुश नजर आए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट के नाम पर सिर्फ आंकड़े पेश किए हैं जो जमीनी हकीकत से कोसो दूर है. उन्होंने कहा कि किसानों के हित के बजट की बात करने वाली बीजेपी सरकार वे किसानों के लिए बजट में कुछ नही किया.