रोहतक: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 16 साल की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी कर रही हैं. बांग्लादेश के खिलाफ शैफाली ने ताबड़तोड़ 39 रन की पारी खेली. जिसक लिए उनको वुमैन ऑफ द मैच चुना गया. इसके साथ ही शैफाली वर्मा ने वर्ल्डकप में सबसे कम उम्र में वुमैन ऑफ द मैच बनी हैं.
सबसे कम उम्र में वुमैन ऑफ द मैच बनीं शैफाली
बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए शैफाली वर्मा ने 17 गेंदों में चार छक्के और दो चौके की मदद से 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 229.41 का रहा. हालांकि शैफाली वर्मा अर्धशतक से चूक गईं. लेकिन इस शानदार पारी के लिए शैफाली को वुमैन ऑफ द मैच चुना गया.
ये रही उपलब्धि
शैफाली ने 16 साल 27 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की है. इसके साथ ही विश्व कप में शैफाली सबसे कम उम्र में वुमैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड पाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं. भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को हराकर विश्व कप में अपना विजयी रथ की बरकरार रखा है.
परिवार में खुशी की लहर
मैच के बाद शैफाली के परिवार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. शैफाली के पिता ने कहा हमने उसे निडर होकर बल्लेबाजी करने को कहा है और उसने अच्छा खेल दिखाया. पिता ने कहा कि हमने उसे टीम पर जिताने के लिए ध्यान केंद्रित करने को कहा था. वहीं शैफाली की मां ने कहा कि हम उसके प्रदर्शन से काफी खुश हैं. हमने तो उसे देश का नाम रोशन करने के लिए कहा. आगे उन्होंने बताया कि हमें उम्मीद है कि शैफाली और पूरी टीम अबकी बार विश्व कप जीतेगी.
ये भी जानें- महिला टी-20 विश्वकप: भारत ने बांग्लादेश को दिया 143 रनों का लक्ष्य
शैफाली को कहा जानें लगा है लेडी सहवाग
इससे पहले भारत ने विश्व कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को रहा दिया था. उस मैच मै भी शैफाली ने शानदार पारी खेलते हुए 15 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए थे. शैफाली जिस अंदाज में बल्लेबाजी करती है. उसी की वजह से उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की लेडी वीरेंद्र सहवाग कहा जाने लगा है.