रोहतक: रोहतक में दुकानदार की पिटाई का मामला सामने आया है, घटना ओल्ड जेल रोड स्थित कैलाश कॉलोनी की है, जहां युवकों ने एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. आरोपी युवक दुकानदार के चाऊमीन नहीं बनाने से खफा थे. दुकानदार ने सामान खत्म होने पर चाऊमीन बनाने से मनाकर दिया था, इस पर आरोपी उस समय तो चले गए. थोड़ी देर बाद दोनों युवक डंडें लेकर दोबारा पहुंचे और दुकानदार की पिटाई कर दी. घायल दुकानदार को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन रोहतक में रविवार रात को इस संबंध में केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार रोहतक के चमनपुरा निवासी सचिन ने ओल्ड जेल रोड पर कैलाश कॉलोनी की गली नंबर एक के पास जश्न फास्ट फूड के नाम से दुकान खोल रखी है. बीती रात करीब साढ़े 9 बजे 2 युवक दुकान पर आए थे. इन्होंने सचिन को चाऊमीन बनाने के लिए कहा. सचिन ने चाउमिन बनाने से इंकार कर दिया क्योंकि उस समय तक सामान खत्म हो चुका था.
पढ़ें: रोहतक न्यू बस स्टैंड से पानीपत की बस में सवार हुई महिला के बैग से सोने-चांदी के गहने चोरी
उस समय वे युवक वहां से चले गए. लेकिन कुछ ही देर बाद दोनों युवक अपने हाथों में डंडें लेकर पहुंचे और दुकानदार सचिन की पिटाई करनी शुरू कर दी. सचिन जान बचाने के लिए पड़ोस की परचून की दुकान में घुस गया. इस बीच 2 और युवक वहां आ गए. सचिन ने शोर मचाया तो उन युवकों ने भी उसकी जमकर पिटाई की. शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए. इसके बाद वे युवक सचिन को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.
इस दौरान सचिन के मोबाइल फोन की स्क्रीन भी टूट गई और जेब में रखे 8 हजार रुपए भी गिर गए. इस घटना की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी गई. इस पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल सचिन को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. इस संबंध में सिविल लाइन पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम ने सचिन के बयान दर्ज कर, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.