रोहतक: पुलिस की अपराध जांच शाखा प्रथम ने जिले के गद्दी खेड़ी गांव में ठेकेदार पर जानलेवा हमला करने और अंधाधुंध फायरिंग करने की वारदात में शामिल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे शनिवार को कोर्ट में पेश कर 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपी छत्तीसगढ़ में फरारी काट रहा था.
गौरतलब है कि 7 मार्च 2023 को गद्दी खेड़ी गांव में एक ठेकेदार आशीष उर्फ आशू पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई थी. हालांकि वह किसी तरह बच गया था. इसके बाद हमलावर फरार हो गए. बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज किया गया था. गद्दी खेड़ी निवासी आशीष उर्फ आशू ने बताया था कि बसंतपुर निवासी अजय हुड्डा उसका दोस्त है. करीब 8 महीने पहले खिडवाली निवासी राहुल उर्फ बाबा और मोखरा निवासी प्रवीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर अजय हुड्डा के पैर तोड़ दिए थे.
ये भी पढ़ें- रोहतक में ठेकेदार पर फायरिंग, हमलावरों ने देर रात बरसाई अंधाधुंध गोलियां
आशीष का अजय के पास आना-जाना है. इसी बात पर राहुल उर्फ बाबा और प्रवीन उसे लगातार जान से मारने की धमकी देते थे. 7 मार्च को रात 10 बजकर 40 मिनट पर आशीष के पास एक व्हाट्सऐप नंबर से कॉल आई. इसके बाद राहुल उर्फ बाबा और प्रवीन ने बात की और धमकी दी कि आज उसे जान से मार देंगे. आशीष फिर घर पर सो गया. रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर राहुल उर्फ बाबा और प्रवीन उसके घर पर आए और आवाज दी. आशीष बाहर निकल कर आया तो उन दोनों के साथ करीब 2 दर्जन युवक और भी थे.
शिकायत में कहा गया है कि जैसे ही आशीष गेट पर पहुंचा तो उसे जान से मारने के मकसद से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई. वह किसी तरह से जान बचाकर अंदर भागा. इसके बाद वे सभी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 148, 149, 307, 506 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 54, 59 के तहत केस दर्ज कर किया गया था.
अपराध जांच शाखा प्रथम के प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि जांच टीम ने अब रोहतक के गांधरा गांव निवासी सुरेश को गिरफ्तार किया है. वह ट्रांसपोर्टर का काम करता है. लेकिन वारदात के बाद से फरार चल रहा था. फरारी के दौरान सुरेश छतीसगढ़ में रहा है. उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. सुरेश के खिलाफ महाराष्ट्र, रोहतक, सोनीपत और झज्जर में हत्या का प्रयास, हवाई फायरिंग, अवैध हथियार, फिरौती व धोखाधड़ी के 5 केस दर्ज हैं, जिनमें वह गिरफ्तार हो चुका है और अभी जमानत पर है.
ये भी पढ़ें- Rohtak Crime News: रोहतक में ठेकेदार पर फायरिंग मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, 7 को भेजा जा चुका है जेल