ETV Bharat / state

रोहतक दुल्हन गोलीकांड: तनिष्का के शरीर में अभी भी 5 गोलियां, हालत में सुधार होने पर मेदांता से मिली छुट्टी - भाली आनंदपुर दुल्हन गोलीकांड

Rohtak bride shooting case: रोहतक के भाली आनंदपुर गांव में हुए दुल्हन कांड की पीड़ित दुल्हन तनिष्का को गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी से रविवार को छुट्टी मिल गई है. हालांकि उसके शरीर में अभी भी 5 गोलियां बाकी हैं.

Rohtak bride shooting case
Rohtak bride shooting case
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 9:50 PM IST

रोहतक: भाली आनंदपुर में गोलीकांड (Rohtak bride shooting case) का शिकार हुई दुल्हन तनिष्का को गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी से रविवार को छुट्टी मिल गई है. जिसके बाद परिजन उसे रोहतक के सांपला स्थित घर पर ले आए हैं. हालांकि उसके शरीर में अभी भी 5 गोलियां बाकी हैं. ऐसे में हालत थोड़ी और बेहतर होने पर कुछ दिन बाद मेदांता में ऑपरेशन होगा. रोहतक से भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने रविवार देर शाम को घर जाकर तनिष्का के हालचाल की जानकारी ली.

तनिष्का को 8 दिसंबर की देर शाम को परिजन बेहतर इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक से गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी लेकर गए थे. इससे पहले वह पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर में भर्ती थी. उसकी हालत में यहां कोई सुधार नहीं हो रहा था. मेदांता में वरिष्ठ डाक्टरों ने लगातार उसकी हालत पर नजर बनाए रखी और वहां पर उसकी हालत में कुछ सुधार हुआ, लेकिन ऐसी स्थिति नहीं थी कि ऑपरेशन किया जा सके.

ये भी पढ़ें- रोहतक दुल्हन गोलीकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लिया

फिलहाल शरीर में इंफेक्शन होने की वजह से ऑपरेशन किया जाना संभव नहीं है. शरीर में कमजोरी होने के कारण भी ऑपरेशन नहीं हो सकता. तनिष्का के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. ऐसे में कई सामाजिक संगठन मदद के लिए आगे आ चुके हैं. ये बात भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा को बताई गई तो उन्होंने भी परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया.

बता दें कि रोहतक के भाली आनंदपुर गांव में 1 दिसंबर को दुल्हन गोलीकांड हुआ था. सांपला की रहने वाली तनिष्का की शादी भाली आनंदपुर के मोहन के साथ हुई थी. शादी समारोह संपन्न होने के बाद दूल्हा-दुल्हन कार में भाली आनंदपुर जा रहे थे. गांव के शिव मंदिर के पास पीछे से आई इनोवा गाड़ी में सवार सांपला के साहिल ने दुल्हन तनिष्का को गोलियां मार दी थी. दूल्हे का भाई सुनील कार चला रहा था जबकि दुल्हन का भाई उज्ज्वल भी कार में सवार था. इनोवा गाड़ी का टायर फट गया था. इस वजह से साहिल उस गाड़ी को एक ढाबे के सामने छोड़कर फरार हो गया था.

ये भी पढ़ें- Palwal Crime News: नशे में धुत व्यक्ति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, शव बाथरूम में छुपाकर हुआ फरार

गंभीर हालत में तनिष्का को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया था. बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन ने दूल्हे मोहन की शिकायत पर साहिल व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था. बाद में पता चला कि जिस इनोवा गाड़ी में साहिल अपने साथियों के साथ आया था. वह सांपला मे प्रॉपर्टी डीलर विश्वनाथ उर्फ विशू से 1 दिसंबर की शाम को छीनी गई थी. इस संबंध में सांपला में पुलिस ने केस दर्ज किया था. विशू इनोवा से अपने ऑफिस से घर वापस आ रहा था. इसी दौरान पिस्तौल दिखाकर इनोवा व मोबाइल फोन छीन लिया गया था.

एसपी उदय सिंह मीना ने इस मामले में कई जांच टीम का गठन किया था. पुलिस टीम ने सबसे पहले शादी समारोह में रेकी करने वाले 2 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उन्हें बाल सुधार गृह हिसार भेज दिया गया है. उसके बाद 5 दिसंबर को पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल को हरियाणा- उत्तर प्रदेश की सीमा पर पलड़ी गांव से गिरफ्तार किया था. अगले दिन खेड़ी सांपला का अजय उर्फ राहुल उर्फ आलू भी पकड़ा गया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया था. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में सुनारिया जेल भेज दिया गया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bhart app

रोहतक: भाली आनंदपुर में गोलीकांड (Rohtak bride shooting case) का शिकार हुई दुल्हन तनिष्का को गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी से रविवार को छुट्टी मिल गई है. जिसके बाद परिजन उसे रोहतक के सांपला स्थित घर पर ले आए हैं. हालांकि उसके शरीर में अभी भी 5 गोलियां बाकी हैं. ऐसे में हालत थोड़ी और बेहतर होने पर कुछ दिन बाद मेदांता में ऑपरेशन होगा. रोहतक से भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने रविवार देर शाम को घर जाकर तनिष्का के हालचाल की जानकारी ली.

तनिष्का को 8 दिसंबर की देर शाम को परिजन बेहतर इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक से गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी लेकर गए थे. इससे पहले वह पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर में भर्ती थी. उसकी हालत में यहां कोई सुधार नहीं हो रहा था. मेदांता में वरिष्ठ डाक्टरों ने लगातार उसकी हालत पर नजर बनाए रखी और वहां पर उसकी हालत में कुछ सुधार हुआ, लेकिन ऐसी स्थिति नहीं थी कि ऑपरेशन किया जा सके.

ये भी पढ़ें- रोहतक दुल्हन गोलीकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लिया

फिलहाल शरीर में इंफेक्शन होने की वजह से ऑपरेशन किया जाना संभव नहीं है. शरीर में कमजोरी होने के कारण भी ऑपरेशन नहीं हो सकता. तनिष्का के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. ऐसे में कई सामाजिक संगठन मदद के लिए आगे आ चुके हैं. ये बात भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा को बताई गई तो उन्होंने भी परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया.

बता दें कि रोहतक के भाली आनंदपुर गांव में 1 दिसंबर को दुल्हन गोलीकांड हुआ था. सांपला की रहने वाली तनिष्का की शादी भाली आनंदपुर के मोहन के साथ हुई थी. शादी समारोह संपन्न होने के बाद दूल्हा-दुल्हन कार में भाली आनंदपुर जा रहे थे. गांव के शिव मंदिर के पास पीछे से आई इनोवा गाड़ी में सवार सांपला के साहिल ने दुल्हन तनिष्का को गोलियां मार दी थी. दूल्हे का भाई सुनील कार चला रहा था जबकि दुल्हन का भाई उज्ज्वल भी कार में सवार था. इनोवा गाड़ी का टायर फट गया था. इस वजह से साहिल उस गाड़ी को एक ढाबे के सामने छोड़कर फरार हो गया था.

ये भी पढ़ें- Palwal Crime News: नशे में धुत व्यक्ति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, शव बाथरूम में छुपाकर हुआ फरार

गंभीर हालत में तनिष्का को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया था. बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन ने दूल्हे मोहन की शिकायत पर साहिल व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था. बाद में पता चला कि जिस इनोवा गाड़ी में साहिल अपने साथियों के साथ आया था. वह सांपला मे प्रॉपर्टी डीलर विश्वनाथ उर्फ विशू से 1 दिसंबर की शाम को छीनी गई थी. इस संबंध में सांपला में पुलिस ने केस दर्ज किया था. विशू इनोवा से अपने ऑफिस से घर वापस आ रहा था. इसी दौरान पिस्तौल दिखाकर इनोवा व मोबाइल फोन छीन लिया गया था.

एसपी उदय सिंह मीना ने इस मामले में कई जांच टीम का गठन किया था. पुलिस टीम ने सबसे पहले शादी समारोह में रेकी करने वाले 2 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उन्हें बाल सुधार गृह हिसार भेज दिया गया है. उसके बाद 5 दिसंबर को पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल को हरियाणा- उत्तर प्रदेश की सीमा पर पलड़ी गांव से गिरफ्तार किया था. अगले दिन खेड़ी सांपला का अजय उर्फ राहुल उर्फ आलू भी पकड़ा गया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया था. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में सुनारिया जेल भेज दिया गया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bhart app

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.