रोहतक: महम पुलिस ने 20 जनवरी की शाम को दुकान में लूट की वारदात में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार (Robbery accused arrested in Rohtak) कर किया है. बदमाशों ने दुकान से डेढ़ लाख रुपये नकद, 2 सोने की अंगूठी और मोबाइल फोन छीन ले गए थे. पुलिस ने आरोपी से चोरी और स्नेचिंग 6 अन्य वारदातों का खुलासा हुआ है. महम पुलिस ने आरोपी को जिला न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है.
महम के सहायक पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीना बताया कि 20 जनवरी को शाम 6 बजे चार अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार ने दुकान के अंदर घुस लूट की वारदात की. बदमाशों ने हथियार के बल पर दुकान से करीब डेढ़ लाख रूपए नकद, 2 सोने की अंगूठी और मोबाइल फोन छीन ले गए थे. जिसके बाद रोहतक के महम निवासी सचिन ने महम पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीना बताया कि जांच के दौरान दुकान के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई. इस दौरान आरोपियों की सीसीटी में तस्वीर मिली, इस आधार आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास किए गए.
ये भी पढ़ें- पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, अपने भाई के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम
जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया गया है. जांच में सामने आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकाॅर्ड रहा है और वे नशा करने के आदी है. आरोपी दीपांशु पर चोरी, स्नैचिंग छह और अजय पर दो मामले दर्ज है. आरोपी अजय एक वारदात मे अदालत द्वारा भगौड़ा घोषित किया हुआ है. आरोपी दीपांशु चोरी की वारदात मे गिरफ्तार होकर जेल मे बंद था. उसी समय दीपांशु की मुलाकात जेल मे लूट, डकैती की वारदातो मे बंद से हुई. जहां जेल में दीपांशु, दीपक, अजय और सुनील की आपस मे दोस्ती हो गई. सुनील ने ही दीपाशु, दीपक व अजय की जमानत करवाई थी.
जिसके बाद सुनील 3 महीने की पैराल पर बाहर आ गया. जिसके बाद फरार चल रहा था. इस कड़ी में बुधवार को पुलिस जांच टीम ने दीपांशु, अजय को रोहतक के किशनगढ़ गांव से गिरफ्तार किया है. वारादत में शामिल अन्य आरोपी की तलाश चल रही है. पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीना बताया कि आरोपी दीपांशु अपने साथी अजय के साथ अन्य लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए रैकी करने के लिए आए थे जंहा पर पुलिस ने आरोपियो को दबोच लिया.
ये भी पढ़ें- फर्जी कागज पेश कर आरोपियों की जमानत कराने वाला हुआ गिरफ्तार, ऐसे सामने आया फर्जीवाड़ा
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP