रोहतक: रिटायर्ड कर्मचारियों ने रोहतक में प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में रिटायर कर्मचारियों ने पिछली सरकारों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार ने उनकी मांगों की अनदेखी की है. साथ ही उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में वह भाग लेंगे और सरकार के खिलाफ 8 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे.
17 नवंबर को हिसार में होगी प्रदेश स्तरीय बैठक
रिटायर्ड कर्मचारी संघ के प्रदेश के अध्यक्ष आरसी जग्गा ने बताया कि प्रदेश में नई-नई सरकार का गठन हुआ है. अभी सरकार को और वक्त दिया जाएगा. रिटायर्ड कर्मचारी संघ शिक्षा के क्षेत्र में भी काम करना चाहता है ताकि गरीब के बच्चों भी पढ़ाई कर सकें.17 नवंबर को हिसार में होने वाली प्रदेश स्तरीय बैठक में भाग लेंगे और शिक्षा में सुधार और गुणवत्ता के लिए काम करने पर विचार-विमर्श होगा.
ये भी पढ़ें:-कांग्रेस के बागी निर्मल सिंह ने किया नई पार्टी बनाने का ऐलान, कुमारी सैलजा को जमकर कोसा
सरकार पर लगाए आरोप
इसके साथ ही रिटायर्ड कर्मचारी संघ का कहना है कि वो गरीब बच्चों के लिए शिक्षा मिल सके इसके लिए काम करना चाहत हैं. गरीब का बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ पाए, कॉलेज जा पाए. बच्चों की शिक्षा फ्री हो उनकी सरकार से ऐसी मांग है. सरकार नई शिक्षा नीति की तहत शिक्षा का निजीकरण, बाजारीकरण और सांप्रदायीकरण करने की योजना बना रही है. वो इसके खिलाफ मोर्चा करने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें:-अब मंत्री-संत्री नहीं मुख्यमंत्री की रेस में कैप्टन अभिमन्यु? कार्यकर्ता संबोधन में दिए संकेत