रोहतक: साध्वी योन शोषण मामले और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में सजा काट रहे गुरमीत सिंह ने अपनी मां को चिट्ठी लिखी है. जब से राम रहीम को सजा हुई, उसने सुनारिया जेल से पहली बार चिट्ठी लिखी है. उसने चिट्ठी में लिखा है कि भगवान ने चाहा तो मैं जल्द आऊंगा और आपका पूरा इलाज कराउंगा. उसने मां और डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों से कोरोना से एहतियात बरतने को कहा है.
इसके साथ ही गुरमीत राम रहीम ने मां से समय पर दवा लेने को कहा है. उन्होंने कहा है कि वो जल्द जेल से बाहर आकर मां की सेवा करेगा. राम रहीम ने डेरा अनुयायियों से कोरोना के समय में जरूरतमंद लोगों की मदद करने का कहा है. सुनारिया जेल से ये चिट्ठी 7 मई को लिखी गई थी. इसे डेरा की आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट भी किया गया.
मां को दिया प्राणायाम का सुक्षाव
गुरमीत राम रहीम ने मां को अपने स्वास्थ्य की जांच कराने और समय पर दवा लेते रहने की सलाह दी है. साथ ही सुबह-शाम 15-15 मिनट प्राणायाम करने और भगवान के नाम जपने को कहा है. कोविड-19 बचने के लिए बार-बार साबुन से हाथ धोने और पौष्टिक खाना खाने को भी कहा है.