ETV Bharat / state

सुनारिया जेल से राम रहीम ने मां को लिखी भावुक चिट्ठी

डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने रोहतक की सुनारिया जेल से अपनी मां कोे भावुक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में गुरमीत राम रहीम ने लिखा है भगवान ने चाहा तो जल्‍द आऊंगा और आपका इलाज कराउंगा.

ram rahim wrote emotional letter to mother from sunaria jail
ram rahim wrote emotional letter to mother from sunaria jail
author img

By

Published : May 14, 2020, 12:43 AM IST

रोहतक: साध्‍वी योन शोषण मामले और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्‍या मामले में सजा काट रहे गुरमीत सिंह ने अपनी मां को चिट्ठी लिखी है. जब से राम रहीम को सजा हुई, उसने सुनारिया जेल से पहली बार चिट्ठी लिखी है. उसने चिट्ठी में लिखा है कि भगवान ने चाहा तो मैं जल्‍द आऊंगा और आपका पूरा इलाज कराउंगा. उसने मां और डेरा सच्‍चा सौदा के अनुयायियों से कोरोना से एहतियात बरतने को कहा है.

इसके साथ ही गुरमीत राम रहीम ने मां से समय पर दवा लेने को कहा है. उन्‍होंने कहा है कि वो जल्द जेल से बाहर आकर मां की सेवा करेगा. राम रहीम ने डेरा अनुयायियों से कोरोना के समय में जरूरतमंद लोगों की मदद करने का कहा है. सुनारिया जेल से ये चिट्ठी 7 मई को लिखी गई थी. इसे डेरा की आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट भी किया गया.

ram rahim wrote emotional letter to mother from sunaria jail
सुनारिया जेल से राम रहीम ने मां को लिखी भावुक चिट्ठी

मां को दिया प्राणायाम का सुक्षाव

गुरमीत राम रहीम ने मां को अपने स्वास्थ्य की जांच कराने और समय पर दवा लेते रहने की सलाह दी है. साथ ही सुबह-शाम 15-15 मिनट प्राणायाम करने और भगवान के नाम जपने को कहा है. कोविड-19 बचने के लिए बार-बार साबुन से हाथ धोने और पौष्टिक खाना खाने को भी कहा है.

रोहतक: साध्‍वी योन शोषण मामले और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्‍या मामले में सजा काट रहे गुरमीत सिंह ने अपनी मां को चिट्ठी लिखी है. जब से राम रहीम को सजा हुई, उसने सुनारिया जेल से पहली बार चिट्ठी लिखी है. उसने चिट्ठी में लिखा है कि भगवान ने चाहा तो मैं जल्‍द आऊंगा और आपका पूरा इलाज कराउंगा. उसने मां और डेरा सच्‍चा सौदा के अनुयायियों से कोरोना से एहतियात बरतने को कहा है.

इसके साथ ही गुरमीत राम रहीम ने मां से समय पर दवा लेने को कहा है. उन्‍होंने कहा है कि वो जल्द जेल से बाहर आकर मां की सेवा करेगा. राम रहीम ने डेरा अनुयायियों से कोरोना के समय में जरूरतमंद लोगों की मदद करने का कहा है. सुनारिया जेल से ये चिट्ठी 7 मई को लिखी गई थी. इसे डेरा की आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट भी किया गया.

ram rahim wrote emotional letter to mother from sunaria jail
सुनारिया जेल से राम रहीम ने मां को लिखी भावुक चिट्ठी

मां को दिया प्राणायाम का सुक्षाव

गुरमीत राम रहीम ने मां को अपने स्वास्थ्य की जांच कराने और समय पर दवा लेते रहने की सलाह दी है. साथ ही सुबह-शाम 15-15 मिनट प्राणायाम करने और भगवान के नाम जपने को कहा है. कोविड-19 बचने के लिए बार-बार साबुन से हाथ धोने और पौष्टिक खाना खाने को भी कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.