रोहतक: आईएमटी पुलिस व एक्साइज विभाग की टीम ने रोहतक के भालौठ गांव के नजदीक देसी शराब के गोदाम पर रेड (Rohtak police warehouse raid) की. चेकिंग के दौरान रिकॉर्ड के मिलान पर गोदाम से शराब की 55 हजार 536 बोतल गायब मिली. डीएसपी शमशेर दहिया ने बताया कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और पंजाब में चुनाव के दृष्टिगत बॉर्डर में शराब की अवैध तस्करी पर पूरी तरह से नकेल कसी जा रही है.
वहीं पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते शराब माफिया के द्वारा इन राज्यों में भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. उन्हें सूचना मिली थी कि भालौठ गांव में स्थित देसी शराब के गोदाम से अवैध तौर पर शराब की पेटियां बाहर भेजी जा रही हैं. इस आधार पर रोहतक पुलिस और एक्साइज टीम ने संयुक्त तौर पर गोदाम में रेड की. इसके बाद गोदाम में रखी शराब और रिकार्ड का मिलान किया गया तो पाया कि 4 हजार 628 पेटी की देशी शराब गायब हैं. इन पेटियों में 55 हजार 536 विदेशी शराब की बोतल थी.
ये भी पढ़ें -चुनावों के मद्देनजर शराब तस्करी को लेकर पंजाब और यूपी बॉर्डर पर बढ़ाई गई चौकसी
उन्होंने बताया कि ये शराब अवैध तौर पर बाहर के राज्यों में सप्लाई की जा रही है. उन्होंने अंदेशा जताया कि इन शराब की बोतलों को यूपी विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किया जा सकता है. डीएसपी शमशेर दहिया ने माना कि ये शराब अवैध तौर पर बाहर सप्लाई की जा रही हैं. हालांकि गोदाम इंचार्ज से पूछताछ की गई तो उसने स्पष्टीकरण दिया कि शराब की पेटियों को बिना परमिट के ठेकों पर भेजा गया है. जनवरी माह की लाइसेंस फीस अदा नहीं की गई थी. इसलिए वह परमिट अप्लाई करने में असमर्थ था. गोदाम इंचार्ज ने शराब को रोहतक जिले से बाहर भेजने से इंकार किया, लेकिन एक्साइज विभाग की टीम ने गोदाम की रिकॉर्ड बुक को कब्जे में लिया है. इस संबंध में एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP