ETV Bharat / state

पगड़ी वाले बयान पर रघुवीर ने दी सफाई, कहा- मेरा बयान तंवर के लिये नहीं मुख्यमंत्री के लिए था - raghuvir kadyan

परिवर्तन रैली में पगड़ी वाले बयान को लेकर सियासत तेज होने लगी है. पूर्व विधानसभा स्पीकर के बयान का विरोधी दल विरोध कर रहे हैं और उसे दलित विरोधी बता रहे हैं. वहीं अब खुद रघुवीर कादयान अपने बयान पर सफाई दे रहे हैं.

रघुबीर कादयान
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 3:27 PM IST

रोहतक: हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर और बेरी से कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह कादयान के हुड्डा की महा परिवर्तन रैली में पगड़ी वाले बयान का पूरे प्रदेश में विरोध हो रहा है. उन पर आरोप लगया जा रहा है कि उन्हें दलित प्रदेश अध्यक्ष मंजूर नहीं है और ये बयान दलित विरोधी है, क्योंकि उन्होंने अशोक तंवर के सिर से पगड़ी उतार कर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सिर पर रखने का बयान दिया था.

रघुवीर कादयान ने पगड़ी वाले बयान पर दी सफाई, देखें वीडियो

अब रघुवीर कादयान इस बयान को लेकर बचाव मुद्रा में आ गए हैं. उन्होंने कहा की पगड़ी वाला बयान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के लिए दिया था, इसे तंवर से जोड़ना गलत है. लेकिन उन्होंने इशारों इशारों में कह दिया कि अशोक तंवर मुख्यमंत्री से मिला हुआ है, क्योंकि जब भी वो मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई भी आवाज उठाते हैं तो उनकी पार्टी के लोग मुख्यमंत्री के समर्थन में खड़े नजर आते हैं.

कादयान ने कहा कि मैने कहा था कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के तानेबाने को तोड़ कर भ्रष्टाचार फैलाया है. कादयान ने कहा कि खट्टर ने जनता की उस पगड़ी का अपमान किया है, जो उन्हें 2014 में मिली थी.

रोहतक: हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर और बेरी से कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह कादयान के हुड्डा की महा परिवर्तन रैली में पगड़ी वाले बयान का पूरे प्रदेश में विरोध हो रहा है. उन पर आरोप लगया जा रहा है कि उन्हें दलित प्रदेश अध्यक्ष मंजूर नहीं है और ये बयान दलित विरोधी है, क्योंकि उन्होंने अशोक तंवर के सिर से पगड़ी उतार कर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सिर पर रखने का बयान दिया था.

रघुवीर कादयान ने पगड़ी वाले बयान पर दी सफाई, देखें वीडियो

अब रघुवीर कादयान इस बयान को लेकर बचाव मुद्रा में आ गए हैं. उन्होंने कहा की पगड़ी वाला बयान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के लिए दिया था, इसे तंवर से जोड़ना गलत है. लेकिन उन्होंने इशारों इशारों में कह दिया कि अशोक तंवर मुख्यमंत्री से मिला हुआ है, क्योंकि जब भी वो मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई भी आवाज उठाते हैं तो उनकी पार्टी के लोग मुख्यमंत्री के समर्थन में खड़े नजर आते हैं.

कादयान ने कहा कि मैने कहा था कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के तानेबाने को तोड़ कर भ्रष्टाचार फैलाया है. कादयान ने कहा कि खट्टर ने जनता की उस पगड़ी का अपमान किया है, जो उन्हें 2014 में मिली थी.

Intro:रोहतक़। विवादित भाषण पर पूर्व स्पीकर व बेरी से कांग्रेस विधायक रघुबीर कादयान की सफाई और अशोक तंवर पर निशाना
मेरा बयान तंवर के लिए मुख्यमंत्री खट्टर के लिए
लेकिन तंवर सीएम का बचाव करने में जुटे
क्या मिलीभगत हैं, वो तंवर बताएं
जब भी सरकार के खिलाफ बोलता हूं, कुछ हमारे नेता हो जाते हैं बचाव में खड़े

हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर एवं बेरी से कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह कादयान के हुड्डा की महा परिवर्तन रैली में पगड़ी वाले बयान का पूरे प्रदेश में विरोध हो रहा है। उन पर आरोप लगया जा रहा है कि उन्हें दलित प्रदेश अध्यक्ष मंजूर नही है और यह बयान दलित विरोदी है। क्योंकि उन्होंने अशोक तंवर के सिर से पगड़ी उतार कर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सिर पर रखने का बयान दिया था।
Body:रघुबीर कादयान अब इस बयान को लेकर बचाव मुद्रा में आ गए हैं। उन्होंने कहा की पगड़ी वाला बयान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के लिए दिया था, इसे तंवर से जोड़ना गलत है। लेकिन उन्होंने इशारों इशारों में कह दिया कि अशोक तवर मुख्यमंत्री से मिला हुआ है क्योंकि जब भी वे मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई भी आवाज उठाते हैं तो उनकी पार्टी के लोग मुख्यमंत्री के समर्थन में खड़े नजर आते हैं। इस बात को लेकर स्वयं तवर जवाब दें।
Conclusion:कादयान ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जिस तरह से प्रदेश के तानेबाने को तोड़ कर भ्रष्टाचार फैलाया हैं। उससे उन्होंने जनता की उस पगड़ी का अपमान किया है, जो उन्हें 2014 में मिली थी। उनका बयान उसी पगड़ी को लेकर था कि खट्टर ने पगड़ी को मेला कर दिया। इसलिए उसे साबुन से धोकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सिर पर सजाएंगे। क्योंकि पगड़ी तो प्रदेश में एक ही होती है और वो राज सत्ता की पगड़ी होती है। इसे अशोक तवर से जोड़ना गलत है।

बाईट रघुबीर कादयान, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व कांग्रेस विधायक बेरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.