रोहतक: सेवा, सुरक्षा और सहयोग की बात करने वाली पुलिस की ये कहावत एक बार फिर से चरितार्थ हुई है. सड़क पर बने गड्ढों में गिर कर घालय होने वाले लोगों की तकलीफ एक एएसआई से सही नहीं गई. इसके लिए एएसआई ने पीडब्लूडी विभाग को एक पत्र लिख डाला. जिसमें सड़क पर बने गड्ढों को भरने की बात कही गई.
पीडब्ल्यूडी विभाग ने भी पत्र को गंभीरता से लेते हुए सड़क पर बने गड्ढों को भर दिया. अब एएसआई की चिठ्ठी के कारण राहगीर बेहद खुश हैं. एएसआई जसवंत सिंह ने कहा कि आए दिन घायल हो रहे लोगों की हालत देखी नहीं गई, इसलिए पीडब्ल्यूडी विभाग को चिट्ठी लिखी जिसपर विभाग ने एक्शन लिया है.
अब टल गए कई हादसे !
दरअसल, जींद-रोहतक रोड पर सदर थाने के अंतर्गत आने वाले टिटौली चौकी के आसपास सड़क पर जानलेवा गड्ढे बने हुए थे. जिसमें आने-जाने वाले राहगीर गिरकर चोटिल होते थे और चोटिल लोगों को पुलिसकर्मी ही अस्पताल लेकर जाते थे. कई बार तो मामला काफी गंभीर हो जाता था. बस यही पीड़ा देख कर चौकी प्रभारी जसवंत सिंह ने पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र लिख सड़क पर बने गड्ढों को भरने का आग्रह किया.
जींद-रोहतक रोड से आने-जाने वाले राहगीरों ने बताया कि सड़क पर काफी गड्ढे बने हुए थे. जिसमें लोगों को काफी चोटें लगती थी, लेकिन अब गड्ढे भर गए हैं जो राहत की बात है. एएसआई जसवंत सिंह ने कहा कि गड्ढों में ज्यादातर दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे थे. उन्होंने कहा कि विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया ओर पूरे रोड पर बने गड्ढों को विभाग द्वारा भर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन शिक्षा देना इनता भी आसान नहीं! अध्यापकों के सामने होती हैं ये चुनौतियां