ETV Bharat / state

रोहतक: 17 से 19 जनवरी तक पल्स पोलियो अभियान, 1 लाख से ज्यादा बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियों दवा - पल्स पोलियो अभियान 17, 19 जनवरी

पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 620 बूथ, 42 ट्रांजिट और 44 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि अभियान की निगरानी के लिए133 सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है.

rohtak pulse polio campaign
रोहतक में 17 से 19 जनवरी तक होगा पल्स पोलियो अभियान
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 6:11 PM IST

रोहतक: जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने जानकारी दी है कि 17 से 19 जनवरी तक जिले में पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत 0 से 5 वर्ष तक के 1,28,215 बच्चों को दो बूंद जिंदगी रूपी पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि 17 से 19 जनवरी तक चलाये जाने वाले प्लस पोलियो अभियान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए है.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 620 बूथ, 42 ट्रांजिट और 44 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि अभियान की निगरानी के लिए133 सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है.

उपायुक्त ने जिलावासियों का आह्वान किया है कि वो इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग दें और ये सुनिश्चित करें कि इस आयु वर्ग का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से वंचित न रहे.

ये भी पढ़ें: रोहतक: नगर निगम ने 31 मार्च तक बढ़ाई बकाया भरने की तारीख

उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा किसी वजह से पोलियो की खुराक पीने से वंचित रह जाता है तो सुरक्षा चक्र टूट सकता है. सभी अभिभावक पांच वर्ष के बच्चों और आस पड़ोस के बच्चों को इस अभियान के दौरान पोलियो की खुराक पिलवाकर उनको स्वस्थ जिंदगी का तोहफा दें सकते हैं.

रोहतक: जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने जानकारी दी है कि 17 से 19 जनवरी तक जिले में पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत 0 से 5 वर्ष तक के 1,28,215 बच्चों को दो बूंद जिंदगी रूपी पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि 17 से 19 जनवरी तक चलाये जाने वाले प्लस पोलियो अभियान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए है.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 620 बूथ, 42 ट्रांजिट और 44 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि अभियान की निगरानी के लिए133 सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है.

उपायुक्त ने जिलावासियों का आह्वान किया है कि वो इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग दें और ये सुनिश्चित करें कि इस आयु वर्ग का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से वंचित न रहे.

ये भी पढ़ें: रोहतक: नगर निगम ने 31 मार्च तक बढ़ाई बकाया भरने की तारीख

उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा किसी वजह से पोलियो की खुराक पीने से वंचित रह जाता है तो सुरक्षा चक्र टूट सकता है. सभी अभिभावक पांच वर्ष के बच्चों और आस पड़ोस के बच्चों को इस अभियान के दौरान पोलियो की खुराक पिलवाकर उनको स्वस्थ जिंदगी का तोहफा दें सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.