ETV Bharat / state

रोहतकः मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस पर लाठीचार्ज के आरोप - रोहतक में पुलिस का लाठीचार्ज

रोहतक में AAP के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने सीबीआई द्वारा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रदेश कार्यालय तक जाने से रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगाए हुए थे, लेकिन आप कार्यकर्ता विरोध दर्ज करवाने के लिए बैरिकेड को पार करने का प्रयास करने लगे. इस दौरान पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को पहले रोकने का प्रयास किया. वहीं, आप कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप भी लगाया है.

protest in haryana against arrest of delhi deputy cm manish sisodia
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 5:46 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 5:52 PM IST

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

रोहतक: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर सोमवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. कई पार्टी कार्यकर्ताओं को लाठीचार्ज से चोट भी आई. पार्टी कार्यकर्ता हुडा कांप्लेक्स में भाजपा के प्रदेश कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे. पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कार्यकर्ताओं को रोक दिया. जिससे पुलिस और कार्यकर्ताओं की बीच झड़प भी हुई. बाद में पार्टी कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए.

इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता, आप नेता अशोक तंवर व अनुराग ढांडा ने की. हालांकि पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने लाठीचार्ज की बात से साफ तौर पर इंकार किया है, लेकिन एक आप कार्यकर्ता शरीर पर लगी चोट के साथ सामने आया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को एक दिन पहले सीबीआई ने कथित शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है. सिसोदिया की इस गिरफ्तारी का आम आदमी पार्टी पूरे देश में विरोध कर रही है. रविवार को ही रोहतक में भाजपा के प्रदेश कार्यालय के घेराव का ऐलान कर दिया गया. इसी के चलते सोमवार को पार्टी कार्यकर्ता व नेता मानसरोवर पार्क में एकत्रित हुए.

आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पहले ही हुडा कांप्लेक्स में भाजपा कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी वहां मौजूद थे. पार्टी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने हुडा कांप्लेक्स में भाजपा कार्यालय के बाहर और थोड़ी दूरी पर 2 जगह बेरीकेट लगा रखे थे. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सुशील गुप्ता, अशोक तंवर व अनुराग ढांडा की अगुवाई में प्रदर्शन करते हुए हुडा कांप्लेक्स पहुंचे. पुलिस ने पहले बेरीकेट पर कार्यकर्ताओं को रोक लिया. हालांकि कुछ कार्यकर्ता बैरिकेड के ऊपर से कूद गए, जिन्हें हिरासत में ले लिया, जबकि कुछ कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के बाहर दूसरे बैरिकेड के आगे धरने पर बैठ गए.

इसी दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. जिससे कई कार्यकर्ताओं को चोट आई. इसके बाद आप कार्यकर्ता दोबारा एकजुट हुए और फिर इस बैरिकेड के आगे बढ़ गए. वे भाजपा कार्यालय के बाहर लगाए गए दूसरे बैरिकेड के सामने धरने पर बैठ गए. सुशील गुप्ता, अशोक तंवर व अनुराग ढांडा ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की बढ़ती हुई लोकप्रियता से बीजेपी घबरा गई है.

यही वजह है कि अब देश के सबसे लोकप्रिय शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को बिना कोई सबूत के गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लाठीचार्ज के दम पर कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाना चाहती है, लेकिन वे किसी भी कीमत पर अत्याचार सहन नहीं करेंगे. आप कार्यकर्ता कई देर तक भाजपा कार्यालय के बाहर सड़क पर नीचे बैठे रहे. फिर उन्होंने अगला बैरिकेड पार कर भाजपा कार्यालय की ओर बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. हरियाणा रोडवेज की 2 बसों में भरकर कार्यकर्ताओं को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया. उधर, एसडीएम राकेश सैनी ने पुलिस लाठीचार्ज की बात से इंकार किया है. उनका कहना है कि कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेड लगाए गए थे. इस दौरान मामूली झड़प हुई थी.

ये भी पढ़ें- भिवानी बोलेरो केस: आरोपियों की नहीं हुई पकड़ तो नूंह सहित कई जिलों में प्रदर्शन, पलवल पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

रोहतक: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर सोमवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. कई पार्टी कार्यकर्ताओं को लाठीचार्ज से चोट भी आई. पार्टी कार्यकर्ता हुडा कांप्लेक्स में भाजपा के प्रदेश कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे. पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कार्यकर्ताओं को रोक दिया. जिससे पुलिस और कार्यकर्ताओं की बीच झड़प भी हुई. बाद में पार्टी कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए.

इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता, आप नेता अशोक तंवर व अनुराग ढांडा ने की. हालांकि पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने लाठीचार्ज की बात से साफ तौर पर इंकार किया है, लेकिन एक आप कार्यकर्ता शरीर पर लगी चोट के साथ सामने आया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को एक दिन पहले सीबीआई ने कथित शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है. सिसोदिया की इस गिरफ्तारी का आम आदमी पार्टी पूरे देश में विरोध कर रही है. रविवार को ही रोहतक में भाजपा के प्रदेश कार्यालय के घेराव का ऐलान कर दिया गया. इसी के चलते सोमवार को पार्टी कार्यकर्ता व नेता मानसरोवर पार्क में एकत्रित हुए.

आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पहले ही हुडा कांप्लेक्स में भाजपा कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी वहां मौजूद थे. पार्टी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने हुडा कांप्लेक्स में भाजपा कार्यालय के बाहर और थोड़ी दूरी पर 2 जगह बेरीकेट लगा रखे थे. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सुशील गुप्ता, अशोक तंवर व अनुराग ढांडा की अगुवाई में प्रदर्शन करते हुए हुडा कांप्लेक्स पहुंचे. पुलिस ने पहले बेरीकेट पर कार्यकर्ताओं को रोक लिया. हालांकि कुछ कार्यकर्ता बैरिकेड के ऊपर से कूद गए, जिन्हें हिरासत में ले लिया, जबकि कुछ कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के बाहर दूसरे बैरिकेड के आगे धरने पर बैठ गए.

इसी दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. जिससे कई कार्यकर्ताओं को चोट आई. इसके बाद आप कार्यकर्ता दोबारा एकजुट हुए और फिर इस बैरिकेड के आगे बढ़ गए. वे भाजपा कार्यालय के बाहर लगाए गए दूसरे बैरिकेड के सामने धरने पर बैठ गए. सुशील गुप्ता, अशोक तंवर व अनुराग ढांडा ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की बढ़ती हुई लोकप्रियता से बीजेपी घबरा गई है.

यही वजह है कि अब देश के सबसे लोकप्रिय शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को बिना कोई सबूत के गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लाठीचार्ज के दम पर कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाना चाहती है, लेकिन वे किसी भी कीमत पर अत्याचार सहन नहीं करेंगे. आप कार्यकर्ता कई देर तक भाजपा कार्यालय के बाहर सड़क पर नीचे बैठे रहे. फिर उन्होंने अगला बैरिकेड पार कर भाजपा कार्यालय की ओर बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. हरियाणा रोडवेज की 2 बसों में भरकर कार्यकर्ताओं को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया. उधर, एसडीएम राकेश सैनी ने पुलिस लाठीचार्ज की बात से इंकार किया है. उनका कहना है कि कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेड लगाए गए थे. इस दौरान मामूली झड़प हुई थी.

ये भी पढ़ें- भिवानी बोलेरो केस: आरोपियों की नहीं हुई पकड़ तो नूंह सहित कई जिलों में प्रदर्शन, पलवल पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Last Updated : Feb 27, 2023, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.