ETV Bharat / state

रोहतक में पुलिस कर्मचारी की पत्नी से धोखाधड़ी, साइबर ठग ने भाभी बनकर की वारदात, झांसा देकर ठगे 1 लाख - साइबर हेल्प लाइन नंबर

रोहतक में साइबर बदमाशों ने हरियाणा पुलिसकर्मी की पत्नी को झांसा देकर (policeman wife cheating in rohtak) उससे एक लाख रुपए ठग लिए. धोखाधड़ी के बारे में पता चलने पर पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है.

policeman wife cheating in rohtak cyber fraud in rohtak city police station rohtak
रोहतक में पुलिस कर्मचारी की पत्नी से धोखाधड़ी
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 2:08 PM IST

रोहतक: साइबर बदमाश लोगों को झांसा देने के लिए नित नए तरीके अपना रहे हैं. अब बदमाशों ने हरियाणा पुलिसकर्मी की पत्नी के साथ साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. साइबर बदमाश ने पुलिसकर्मी की पत्नी को उसकी भाभी बनकर फोन किया और झांसा देकर एक लाख रुपए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए. पीड़िता को जब शक हुआ तो उसने बदमाश के मोबाइल नंबर पर दोबारा फोन किया, लेकिन आरोपी का मोबाइल फोन ​स्वीच ऑफ था. पीड़ित महिला ने अब इस संबंध में केस दर्ज कराया है.

जानकारी के अनुसार सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. सुखपुरा चौक स्थित पुलिस क्वार्टर में रहने वाली नीलम के पति हरियाणा पुलिस में नौकरी करते हैं. नीलम के मोबाइल फोन नंबर पर शुक्रवार को एक कॉल आई थी. कॉल करने वाली महिला ने खुद को उसकी भाभी रीना बताते हुए कहा कि उसे वह अपना बैंक अकाउंट नंबर भेज रही है. इस बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए जमा करवा दो.

पढ़ें: उत्तर प्रदेश में जारी हुआ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र, जानिए क्या है मामला

नीलम आरोपी महिला की आवाज नहीं पहचान पाई और उसने महिला को अपनी भाभी समझकर उसके दिए बैंक अकाउंट में गूगल पे के माध्यम से दो बार में एक लाख रुपए जमा करवा दिए. कुछ समय बाद जब नीलम को शक हुआ तो उसने दोबारा उस मोबाइल नंबर पर कॉल किया, लेकिन वह स्विच ऑफ था. इस पर नीलम ने साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल कर तुरंत सारी जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय पुलिस को लिखित में शिकायत भी दी.

पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 6 घायल, पलवल से भात कार्यक्रम में शामिल होना जा रहा था परिवार

नीलम ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पहली बार 25 हजार और दूसरी बार 75 हजार रुपए आरोपी के बैंक अकाउंट में जमा करवाएं हैं. इस दौरान उन्होंने पुलिस को एक लाख रुपए ट्रांसफर करने के स्क्रीन शॉट भी दिए. सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रोहतक: साइबर बदमाश लोगों को झांसा देने के लिए नित नए तरीके अपना रहे हैं. अब बदमाशों ने हरियाणा पुलिसकर्मी की पत्नी के साथ साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. साइबर बदमाश ने पुलिसकर्मी की पत्नी को उसकी भाभी बनकर फोन किया और झांसा देकर एक लाख रुपए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए. पीड़िता को जब शक हुआ तो उसने बदमाश के मोबाइल नंबर पर दोबारा फोन किया, लेकिन आरोपी का मोबाइल फोन ​स्वीच ऑफ था. पीड़ित महिला ने अब इस संबंध में केस दर्ज कराया है.

जानकारी के अनुसार सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. सुखपुरा चौक स्थित पुलिस क्वार्टर में रहने वाली नीलम के पति हरियाणा पुलिस में नौकरी करते हैं. नीलम के मोबाइल फोन नंबर पर शुक्रवार को एक कॉल आई थी. कॉल करने वाली महिला ने खुद को उसकी भाभी रीना बताते हुए कहा कि उसे वह अपना बैंक अकाउंट नंबर भेज रही है. इस बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए जमा करवा दो.

पढ़ें: उत्तर प्रदेश में जारी हुआ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र, जानिए क्या है मामला

नीलम आरोपी महिला की आवाज नहीं पहचान पाई और उसने महिला को अपनी भाभी समझकर उसके दिए बैंक अकाउंट में गूगल पे के माध्यम से दो बार में एक लाख रुपए जमा करवा दिए. कुछ समय बाद जब नीलम को शक हुआ तो उसने दोबारा उस मोबाइल नंबर पर कॉल किया, लेकिन वह स्विच ऑफ था. इस पर नीलम ने साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल कर तुरंत सारी जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय पुलिस को लिखित में शिकायत भी दी.

पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 6 घायल, पलवल से भात कार्यक्रम में शामिल होना जा रहा था परिवार

नीलम ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पहली बार 25 हजार और दूसरी बार 75 हजार रुपए आरोपी के बैंक अकाउंट में जमा करवाएं हैं. इस दौरान उन्होंने पुलिस को एक लाख रुपए ट्रांसफर करने के स्क्रीन शॉट भी दिए. सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.