रोहतक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रैली में ड्यूटी पर आए हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिसकर्मी की हत्या ईंट और शराब की बोतल सिर में मारकर की गई. हेड कांस्टेबल फरीदाबाद जिले से रोहतक में प्रधानमंत्री की रैली में ड्यूटी पर आया था. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा के परिजनों को सौप दिया और जांच में जुट गई है. लेकिन हत्यारा कौन इसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
पुलिसकर्मी का शव रोहतक के मजरा गांव में मिला है और शव के पास शराब की खाली बोतल और एक ईंट पड़ी मिली है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि शराब की बोतल और ईंट सिर पर मारकर पुलिसकर्मी की हत्या की गई है. पुलिस कर्मचारी माजरा गांव में कैसे पहुंचा और क्या यह हत्या किसी रंजिश के चलते हुई है, इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है.
वहीं मृतक हेड कांस्टेबल प्रदीप के भाई ने कहा कि कल शाम को प्रदीप से उसकी बात हुई थी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रदीप को कई लोगों ने मिलकर मारा है. पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने कहा कि जवान ड्यूटी पर आया था, जिसकी निर्मम हत्या की गई है और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने फूंका चुनावी बिगुल, बोले- जितना मांगा हरियाणा ने उससे ज्यादा दिया
प्रधानमंत्री की रैली में बीस से ज्यादा एसपी और चार हजार से ज्यादा जवान तैनात थे और ड्यूटी पर आए जवान की बेरहमी से हत्या पुलिस पर सवालिया निशान जरूर खड़ा कर देता है.