रोहतक: हरियाणा के रोहतक दिल्ली बाईपास के नजदीक वीरवार को दोपहर के समय जेएलएन नहर में दो शव बरामद हुए हैं. हालांकि दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भेज दिया है. आशंका जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद दोनों शवों को नहर में फेंका गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मामले की सूचना एक राहगीर ने दी है. दरअसल, दिल्ली बाईपास के नजदीक एक राहगीर गुजर रहा था, तभी उसने नहर में दो शवों को बहते हुए देखा. इसकी सूचना डायल 112 को दी गई. डायल 112 की टीम ने आईएमटी पुलिस स्टेशन को सूचित किया गया. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से दोनों शवों को नहर से बाहर निकाला गया. नहर में शव मिलने की सूचना पर आसपास भीड़ जमा हो गई. पुलिस टीम ने दोनों शवों के बारे में लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी दोनों शवों की पहचान नहीं की. इसके बाद एसएफएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया.
यह भी पढ़ें-हरियाणा सचिवालय के कर्मचारी ने की आत्महत्या, कृषि विभाग में था कार्यरत
रोहतक एसएफएल एक्सपर्ट सरोज दहिया मौके पर पहुंची और जांच के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस रोहतक भेज दिया गया. दरअसल जेएलएन नहर रोहतक से होकर गुजरती है, जिसमें अक्सर ही पीछे शव बहकर आते रहते हैं. इस मामले में भी ऐसी आशंका है कि इन दोनों की हत्या करने के बाद शवों को नहर में फेंक दिया गया. शवों को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था कि दोनों की कई दिन पहले हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि शव के शरीर से स्किन उतरनी शुरू हो चुकी थी.