रोहतक: जिले में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर पुलिस द्वारा वृद्ध महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. पुलिस द्वारा की गई इस हरकत का सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो रहा है.
80 साल की वृद्ध महिला का आरोप है कि उनके बड़े बेटे की बहु पुलिस के साथ मिलकर उनका घर हथियाना चाहती है. बहु ने पुलिस के साथ मिलकर उनके अन्य बेटों के खिलाफ झूठी शिकायत देकर उन्हें थाने में बंद करा दिया है. जिसके बाद वृद्ध महिला पुलिस और बेटे की बहू के खिलाफ आईजी ऑफिस में शिकायत लेकर पहुंची.
दरअसल, 80 वर्षीय वृद्ध महिला कृष्णा अपने तीन बेटों के साथ रोहतक की फ्रेंड कॉलोनी में रहती हैं. वृद्ध महिला के पति की मौत के बाद प्रॉपर्टी के रूप में कृष्णा के नाम मकान आया, लेकिन वृद्ध महिला के अनुसार उनकी बड़े बेटे की बहू कमलेश अकेले ही प्रॉपर्टी को हथियाना चाहती है.
वृद्ध महिला के अनुसार कमलेश ने पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार की सुबह अचानक घर पर धावा बोल दिया और अपने पति व वृद्ध महिला के बड़े बेटे सुनील को पकड़वा दिया. इसी दौरान बीच बचाव में 80 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ पुलिस ने अभद्र व्यवहार किया व धक्का मुक्की की. जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक को पुलिस जबरदस्ती गाड़ी में बैठा रही है और वृद्ध महिला के साथ धक्का-मुक्की कर रही है. वृद्ध महिला व परिजन पुलिस और बड़े बेटे की बहू के खिलाफ आईजी से मिलने पहुंचे और शिकायत दी, लेकिन वहां भी पुलिस के अधिकारी पीड़ितों से नहीं मिल सके.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बाद 10 लाख किसानों को पीपली में करेंगे इकट्ठा: कांग्रेस
महिला के अनुसार पुलिस ने बेटे के साथ मार-पिटाई की और मेरे साथ धक्का-मुक्की की व जान से मारने की धमकी दी. इसलिए आज शिकायत लेकर आईजी साहब के पास आए थे, लेकिन यहां भी शिकायत नहीं सुनी गई. उन्होंने कहा कि कमलेश ने उन्हें अपने भाईयों के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की है.