ETV Bharat / state

रोहतक के संवेदनशील स्थलों और कॉलोनियों में बढ़ाया गया पुलिस का पहरा, धार्मिक स्थलों पर भी 24 घंटे पुलिस की पैनी नजर - ईटीवी भारत रोहतक ताजा समाचार

नूंह में हुई हिंसा को लेकर हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रोहतक में पुलिस अलर्ट मोड पर है. ज्यादातर पुलिस फोर्स को धार्मिक स्थानों पर तैनात किया गया है. पुलिस प्रशासन द्वारा जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई है.

Police alert in Rohtak
रोहतक में सुरक्षा व्यवस्था
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 9:53 PM IST

रोहतक: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के चलते जिला रोहतक में भी पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. जिले के धार्मिक स्थलों पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है. सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज को अलर्ट रहने की हिदायत भी जारी की गई है. इतना ही नहीं पुलिस की तरफ से चेतावनी दी गई है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का धार्मिक उन्माद भड़काने वाले पोस्ट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें: नूंह में हिंसा के बाद फरीदाबाद में पुलिस का सख्त पहरा, 4 हजार जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात, फर्जी जानकारी शेयर करने वालों पर पैनी नजर

डीएसपी हेडक्वार्टर रविंद्र ने बताया कि पूरे जिले में 14 मस्जिद हैं और सभी मस्जिदों पर सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती कर दी गई है. मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भी पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज को अलर्ट मोड पर रहने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. यदि कहीं पर भी कोई हलचल दिखे तो डायल 112 को सूचित किया जाए.

Police alert in Rohtak
रोहतक में पुलिस का पहरा

डीएसपी ने असामाजिक तत्व को चेतावनी देते हुए कहा है कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की अगर कोशिश की गई, तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वालों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है कि अगर किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली गई. तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वे जनता से भी अपील करते हैं कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें.

घायलों के लिए भी प्रबंध किए गए हैं. हमारे पास प्रर्याप्त पुलिस फोर्स है. जहां पर जरूरत है वहां पर पुलिस फोर्स को बढ़ाया गया है. समय-समय पर पुलिस प्रशासन द्वारा बनाई गई कमेटियों से मीटिंग भी की जा रही है. ताकि हालातों का अपडेट मिलता रहे और जहां पर जरूरत हो वहां और अधिक पुलिस की तैनाती की जाए. ताकि समय रहते स्थिति को नियंत्रित किया जा सके. जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनता से भी सहयोग की अपील करता हूं. डॉ. रविंदर, DSP हेडक्वार्टर

ये भी पढ़ें: Nuh Violence: हाई लेवल मीटिंग के बाद CM मनोहरलाल बोले- हर साल निकलने वाली यात्रा पर षड्यंत्रपूर्वक हमला हुआ, किसी को बख्शेंगे नहीं

रोहतक: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के चलते जिला रोहतक में भी पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. जिले के धार्मिक स्थलों पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है. सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज को अलर्ट रहने की हिदायत भी जारी की गई है. इतना ही नहीं पुलिस की तरफ से चेतावनी दी गई है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का धार्मिक उन्माद भड़काने वाले पोस्ट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें: नूंह में हिंसा के बाद फरीदाबाद में पुलिस का सख्त पहरा, 4 हजार जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात, फर्जी जानकारी शेयर करने वालों पर पैनी नजर

डीएसपी हेडक्वार्टर रविंद्र ने बताया कि पूरे जिले में 14 मस्जिद हैं और सभी मस्जिदों पर सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती कर दी गई है. मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भी पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज को अलर्ट मोड पर रहने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. यदि कहीं पर भी कोई हलचल दिखे तो डायल 112 को सूचित किया जाए.

Police alert in Rohtak
रोहतक में पुलिस का पहरा

डीएसपी ने असामाजिक तत्व को चेतावनी देते हुए कहा है कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की अगर कोशिश की गई, तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वालों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है कि अगर किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली गई. तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वे जनता से भी अपील करते हैं कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें.

घायलों के लिए भी प्रबंध किए गए हैं. हमारे पास प्रर्याप्त पुलिस फोर्स है. जहां पर जरूरत है वहां पर पुलिस फोर्स को बढ़ाया गया है. समय-समय पर पुलिस प्रशासन द्वारा बनाई गई कमेटियों से मीटिंग भी की जा रही है. ताकि हालातों का अपडेट मिलता रहे और जहां पर जरूरत हो वहां और अधिक पुलिस की तैनाती की जाए. ताकि समय रहते स्थिति को नियंत्रित किया जा सके. जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनता से भी सहयोग की अपील करता हूं. डॉ. रविंदर, DSP हेडक्वार्टर

ये भी पढ़ें: Nuh Violence: हाई लेवल मीटिंग के बाद CM मनोहरलाल बोले- हर साल निकलने वाली यात्रा पर षड्यंत्रपूर्वक हमला हुआ, किसी को बख्शेंगे नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.