रोहतक: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के चलते जिला रोहतक में भी पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. जिले के धार्मिक स्थलों पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है. सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज को अलर्ट रहने की हिदायत भी जारी की गई है. इतना ही नहीं पुलिस की तरफ से चेतावनी दी गई है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का धार्मिक उन्माद भड़काने वाले पोस्ट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
डीएसपी हेडक्वार्टर रविंद्र ने बताया कि पूरे जिले में 14 मस्जिद हैं और सभी मस्जिदों पर सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती कर दी गई है. मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भी पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज को अलर्ट मोड पर रहने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. यदि कहीं पर भी कोई हलचल दिखे तो डायल 112 को सूचित किया जाए.
डीएसपी ने असामाजिक तत्व को चेतावनी देते हुए कहा है कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की अगर कोशिश की गई, तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वालों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है कि अगर किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली गई. तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वे जनता से भी अपील करते हैं कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें.
घायलों के लिए भी प्रबंध किए गए हैं. हमारे पास प्रर्याप्त पुलिस फोर्स है. जहां पर जरूरत है वहां पर पुलिस फोर्स को बढ़ाया गया है. समय-समय पर पुलिस प्रशासन द्वारा बनाई गई कमेटियों से मीटिंग भी की जा रही है. ताकि हालातों का अपडेट मिलता रहे और जहां पर जरूरत हो वहां और अधिक पुलिस की तैनाती की जाए. ताकि समय रहते स्थिति को नियंत्रित किया जा सके. जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनता से भी सहयोग की अपील करता हूं. डॉ. रविंदर, DSP हेडक्वार्टर