रोहतक: जिला के कबूलपुर गांव में मंगलवार शाम को एक व्यक्ति ने अपने 4 बच्चों को जहर दे दिया. जिससे 2 बेटियों की मौत हो गई जबकि एक बेटा और एक बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इस घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया. जिस समय यह घटना हुई उसकी पत्नी खेत में मजदूरी करने के लिए गई हुई थी. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम गहनता से मामले की जांच कर रही है.
कबूलपुर गांव निवासी सुनील पिछले काफी समय से कर्ज की वजह से परेशान चल रहा था. इस वजह से घर में हर समय पत्नी के साथ झगड़ा भी होता था. मंगलवार को सुनील की पत्नी खेत में काम करने के लिए गई हुई थी. जबकि घर पर सुनील के अलावा 10 साल की बेटी ऋषिका, 8 साल की बेटी हिना, 7 साल की दीक्षा और 1 साल का देव मौजूद था. इसी दौरान सुनील ने चारों बच्चों को जहर दे दिया और मौके से फरार हो गया.
कबूलपुर निवासी सुंदर ने बताया कि उसकी भतीजी मंगलवार को उसके पास आई थी. भतीजी ने बताया कि उसके पिता ने चारों बहन भाइयों को जहर खिला दिया है. जब बच्चों की तबीयत खराब हुई तो वो उन्हें लेकर अस्पताल में पहुंचा. लेकिन ऋषिका और हिना की मौत हो गई जबकि दीक्षा व देव की हालत गंभीर बनी हुई है. बच्चों की मां ने जाकर थाने में शिकायत दी. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. एसएफएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. आरोपी पिता की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- मां ने नशे के लिए पैसा नहीं दिया तो बेटे ने रोटी वाले तवे से मार डाला, बाद में बोला- पछतावा है
ये भी पढ़ें- रोहतक में बेखौफ बदमाश, पिस्टल लेकर महिला को घर के बाहर से दी धमकी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात