रोहतकः 8 सितंबर को रोहतक में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियों को लेकर प्रदेश बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोहतक रैली को इको फ्रेंडली और प्लास्टिक फ्री बनाए रखने का दावा किया जा रहा है. इसके लिए 4000 हजार मटके भी खरीदे गए हैं और रैली स्थल के हर ब्लॉक में इन मटकों को कपड़ा लगाकर मिट्टी में दबाया जा रहा है, ताकि पानी ठंडा रहे.
मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर राजीव जैन ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत में कहा कि नरेंद्र मोदी जब से दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं, उनकी सबसे बड़ी चिंता प्लास्टिक को लेकर है और उन्होंने पूरे देश की जनता से गुजारिश भी की थी कि वह प्लास्टिक का प्रयोग ना करें.
इसलिए रोहतक में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में मटकों से पानी पिलाने का फैसला लिया गया है, ताकि रैली से राजनीतिक संदेश के देने के साथ-साथ लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने के लिए जागरूक भी किया जा सके.