रोहतक: पेट्रोल और डीजल के रेट लगातार बढ़ने से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का मानना है कि पेट्रोल और डीजल आज लोंगो की जरूरत बन गई है. अगर पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ेंगे तो ट्रांसपोर्ट के भाव बढ़ेंगे. ट्रांसपोर्ट के भाव बढ़ेंगे तो हर चीज महंगी हो जाएगी.
लोगों ने कहा कि आज पेट्रोल का भाव 30 पैसे हर रोज बढ़ रहा है, जिससे पेट्रोल 88 रुपये 37 पैसे हो गया है. डीजल का भाव भी 80 रुपये से ज्यादा हो गया है. जो व्यक्ति 500 या 1000 रुपये का तेल डलवाते थे. अब वो 100 या 50 रुपये का तेल डलवा रहे हैं.
ये भी पढे़ं- जीवित व्यक्ति को परिवार पहचान पत्र पोर्टल दिखा रहा मृत, जानें क्या है पूरा मामला?
लोगों ने ये भी कहा कि जब ज्यादा जरूरत होती है तभी गाड़ी को घर से बाहर निकालते हैं. नहीं तो पैदल या साइकिल का सहारा लेते हैं. तेल डलवाते समय भी जेब की तरफ 100 बार देखना पड़ता है. लोगों ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि जल्द पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी लाई जाए. नहीं तो लोग आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो जाएंगे.
पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि तेल के भाव बढ़ने से सेल में भी कमी आई है, क्योंकि पहले ग्राहकों की लंबी-लंबी लाइने लगती थी, लेकिन अब इक्का-दुक्का ही ग्राहक तेल डलवाने आता है. साथ ही जो तेल डलवाने आता है वो मात्र 50 या 100 रुपये का तेल डलवाकर अपना गुजारा चलाता है.
ये भी पढे़ं- गोहाना को जल्द मिलेगा आवारा पशुओं से निजात!