ETV Bharat / state

रोहतक की लुटेरी दुल्हन: शादी के 3 दिन बाद ही पति का मोबाइल और कैश लेकर हुई फरार - रोहतक सदर पुलिस स्टेशन

रोहतक में लुटेरी दुल्हन का कारनामा सामने आया है. नई नवेली दुल्हन अपने पति का मोबाइल फोन और कैश लेकर फरार हो (New bride absconding in Rohtak) गई. महिला की शादी को महज तीन दिन ही बीते थे.

New bride absconding in Rohtak
रोहतक में नई नवेली दुल्हन फरार
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 1:02 PM IST

रोहतक: हरियाणा के रोहतक से एक दंग कर देने वाला मामला सामने आया है. खबर ये है कि रोहतक के चमारिया गांव में एक नई नवेली दुल्हन शादी के तीन दिन बाद ही अपने घर से लापता हो गई. बताया जा रहा है कि महिला अपने साथ पति का मोबाइल फोन और 10 हजार रुपये भी लेकर फरार हुई है. अब पति उसकी हर जगह तलाश कर रहा है.

रोहतक सदर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक रोहतक के चमारिया गांव के संदीप की शादी 24 जनवरी 2023 को उत्तराखंड के ऋषिकेश के मीरा नगर में हुई थी. शादी के बाद दुल्हन चमारिया गांव में अपनी ससुराल आ गई. हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक नई दुल्हन का ससुराल में स्वागत हुआ.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की लुटेरी दुल्हन: 3 राज्यों में सात दूल्हों को शादी करके लूटा, आधार कार्ड पर बदल देती है पति का नाम और पता

लेकिन 27 जनवरी को अचानक दुल्हन बिना किसी को बताए हुए चमारिया गांव स्थित ससुराल से लापता हो गई. जब शाम तक भी नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू हुई. संदीप ने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों और ऋषिकेश में भी पत्नी की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया. पत्नी का पता न चलने पर पति सदर पुलिस स्टेशन पहुंचा और लिखित शिकायत देकर पत्नी की तलाश करने की गुहार लगाई.

पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 346 के तहत केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. सोनी राणा की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. रोहतक जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है, जब इस प्रकार नई नवेली दुल्हन घर से सामान लेकर लापता हो गई है. इससे पहले भी इस प्रकार की कई घटनाएं हो चुकी है. मदीना गांव में एक युवक पंजाब से दुल्हन लेकर आया था, वह भी शादी के कुछ रोज बाद ही अचानक लापता हो गई थी.

ये भी पढ़ें- 2 साल में 15 दूल्हों की दुल्हन बनी 4 बच्चों की मां, जानें सुहागरात पर दुल्हों के साथ क्या करती थी

रोहतक: हरियाणा के रोहतक से एक दंग कर देने वाला मामला सामने आया है. खबर ये है कि रोहतक के चमारिया गांव में एक नई नवेली दुल्हन शादी के तीन दिन बाद ही अपने घर से लापता हो गई. बताया जा रहा है कि महिला अपने साथ पति का मोबाइल फोन और 10 हजार रुपये भी लेकर फरार हुई है. अब पति उसकी हर जगह तलाश कर रहा है.

रोहतक सदर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक रोहतक के चमारिया गांव के संदीप की शादी 24 जनवरी 2023 को उत्तराखंड के ऋषिकेश के मीरा नगर में हुई थी. शादी के बाद दुल्हन चमारिया गांव में अपनी ससुराल आ गई. हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक नई दुल्हन का ससुराल में स्वागत हुआ.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की लुटेरी दुल्हन: 3 राज्यों में सात दूल्हों को शादी करके लूटा, आधार कार्ड पर बदल देती है पति का नाम और पता

लेकिन 27 जनवरी को अचानक दुल्हन बिना किसी को बताए हुए चमारिया गांव स्थित ससुराल से लापता हो गई. जब शाम तक भी नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू हुई. संदीप ने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों और ऋषिकेश में भी पत्नी की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया. पत्नी का पता न चलने पर पति सदर पुलिस स्टेशन पहुंचा और लिखित शिकायत देकर पत्नी की तलाश करने की गुहार लगाई.

पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 346 के तहत केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. सोनी राणा की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. रोहतक जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है, जब इस प्रकार नई नवेली दुल्हन घर से सामान लेकर लापता हो गई है. इससे पहले भी इस प्रकार की कई घटनाएं हो चुकी है. मदीना गांव में एक युवक पंजाब से दुल्हन लेकर आया था, वह भी शादी के कुछ रोज बाद ही अचानक लापता हो गई थी.

ये भी पढ़ें- 2 साल में 15 दूल्हों की दुल्हन बनी 4 बच्चों की मां, जानें सुहागरात पर दुल्हों के साथ क्या करती थी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.