ETV Bharat / state

Murder in Rohtak: ठेके से शराब लेकर लौट रहा था दुकानदार, हमलावरों गोलियों से भून डाला - Crime news in Rohtak

रोहतक जिले में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. बुधवार रात को हमलावरों ने एक दुकानादार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट (shopkeeper murder in rohtak) उतार दिया. वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.

murder in rohtak
रोहतक में बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली.
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 10:24 PM IST

रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहा है. जिला के भाली आनंदपुर गांव में हमलावरों ने बुधवार रात को एक दुकानदार की ताबड़तोड़ गोलियां मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद हमलावर फरार हो गए. यह दुकानदार ठेके से शराब लेकर लौट रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि फिलहाल हमलावरों के बारे में सुराग नहीं लग पाया है.

जानकारी के अनुसार, भाली आनंदपुर निवासी 52 वर्षीय बलराज उर्फ पप्पू की गांव में ही परचून की दुकान है. वह खेती बाड़ी भी करता था. बुधवार रात को वह गांव के पास शराब ठेके से शराब लेने क लिए गया था. ठेके से शराब लेने के बाद वह वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीण इकट्ठे हो गए जिसके बाद पुलिस को वारदात की सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. जांच के बाद पता चला कि बलराज को 7-8 गोलियां मारी गई हैं. हालांकि पूरी स्थिति पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.

उन्होंने कहा कि, पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं. परिजनों ने किसी भी प्रकार की रंजिश से फिलहाल इनकार किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस रोहतक भिजवा दिया है. बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल हमलावरों की जानकारी नहीं मिल पाई है. इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस को मौके से शराब के पव्वे बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें: जमानत पर बाहर आए नशा तस्कर ने दो युवकों पर की फायरिंग, पुलिस पकड़ने पहुंची तो चला दी गोली

रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहा है. जिला के भाली आनंदपुर गांव में हमलावरों ने बुधवार रात को एक दुकानदार की ताबड़तोड़ गोलियां मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद हमलावर फरार हो गए. यह दुकानदार ठेके से शराब लेकर लौट रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि फिलहाल हमलावरों के बारे में सुराग नहीं लग पाया है.

जानकारी के अनुसार, भाली आनंदपुर निवासी 52 वर्षीय बलराज उर्फ पप्पू की गांव में ही परचून की दुकान है. वह खेती बाड़ी भी करता था. बुधवार रात को वह गांव के पास शराब ठेके से शराब लेने क लिए गया था. ठेके से शराब लेने के बाद वह वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीण इकट्ठे हो गए जिसके बाद पुलिस को वारदात की सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. जांच के बाद पता चला कि बलराज को 7-8 गोलियां मारी गई हैं. हालांकि पूरी स्थिति पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.

उन्होंने कहा कि, पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं. परिजनों ने किसी भी प्रकार की रंजिश से फिलहाल इनकार किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस रोहतक भिजवा दिया है. बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल हमलावरों की जानकारी नहीं मिल पाई है. इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस को मौके से शराब के पव्वे बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें: जमानत पर बाहर आए नशा तस्कर ने दो युवकों पर की फायरिंग, पुलिस पकड़ने पहुंची तो चला दी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.