रोहतक: पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने से एक युवक इस कदर नाराज हुआ कि उसने बाइक सवार दो युवकों को ट्रैक्टर (crushed by tractor to election enmity) से कुचल दिया. जिसमें एक युवक की मौत (Murder in Rohtak) हो गई वहीं उसका दोस्त घायल हो गया. इस मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजनों ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के बाहर जाम लगा दिया. परिजन आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव लेने से इनकार कर दिया. मृतक का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि चुनाव में वोट नहीं देने के चलते यह हत्या की गई है. जानकारी के अनुसार जिले के घरावठी गांव में 12 दिसंबर को हुए सरपंच के (Sarpanch election in Gharawathi in Rohtak) चुनाव में वोट नहीं दिया.
जिससे नाराज उम्मीदवार ने दो युवकों की हत्या का मन बना लिया. मृतक के परिजनों ने पूर्व सरपंच व उसके भाई पर हत्या के आरोप लगाए हैं. घरावठी गांव का 23 वर्षीय अक्षय बाइक से अपने दोस्त शमशेर के साथ रोहतक की तरफ आ रहा था. इस दौरान सतीश ने इनकी बाइक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिसमें अक्षय की मौत हो गई वहीं शमशेर गंभीर रूप से घायल हो गया. शमशेर को पीजीआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतक के चाचा संजय ने आरोप लगाया कि सतीश पूर्व सरपंच समुंदर सिंह का भाई है.
पढ़ें: फरीदाबाद में अवैध हथियारों के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
सतीश ने पंचायत चुनाव के दौरान अपने चाचा करतार सिंह के लिए उनसे वोट मांगा था. इस पर उन्होंने वोट देने से मना कर दिया. इसके बाद से आरोपी रंजिश रख रहा था. इसका बदला लेने के लिए सतीश ने उसके भतीजे अक्षय व उसके दोस्त शमशेर पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. वहीं घायल शमशेर ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ जा रहा था. गांव से थोड़ी दूर पहुंचे तो सतीश ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. वह हम दोनों को मारना चाहता था. पुलिस अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों द्वारा लगाए आरोपों की भी जांच की जा रही है.
पढ़ें: पानीपत पुलिस द्वारा निकाली गई दलालों की सूची में 2 एडवोकेट के नाम, वकीलों ने किया वर्क सस्पेंड