रोहतक: बालंद गांव रोहतक में नहर में महिला और बच्ची का शव मिला. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने एक महिला और बच्ची के शव को पानी में बहते देखा. जिसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया. अभी दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है.
अनुमान लगाया जा रहा है दोनों मां और बेटी हैं. इनकी मौत कैसे हुई ये भी पता नहीं चल पाया है. रोहतक पुलिस के मुताबिक महिला की उम्र 25 साल के करीब बताई जा रही है. जिसने नीले रंग का सूट सलवार पहना हुआ है. वहीं बच्ची की उम्र डेढ़ साल के करीब बताई जा रही है. पानी में दोनों का शव एक साथ मिला है. इसलिए संभावना जताई जा रही हैं कि दोनों मां बेटी हो सकती है. वहीं जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों के शवों पर चोट के निशान नहीं मिले हैं.
फिलहाल दोनों शवों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने आसपास के पुलिस थानों और चौकियों में भी इसकी सूचना दे दी है. जांच अधिकारी के मुताबिक शवों की पहचान होने के बाद परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजहों का पता चल पाएगा. या फिर हो सकता है कि परिजनों से ही कुछ सुराग मिल जाए. शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी देशराज सिंह ने कहा कि बालंद गांव के पास दो शव मिले हैं.
ये भी पढ़ें- परिजनों ने बच्ची के शव को दफनाया, हत्या की आशंका होने पर पुलिस ने कब्र से निकाली लाश
एक शव महिला का है और दूसरा बच्ची का है. देखने में तो दोनों मां-बेटी लग रही हैं, लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं है. दोनों शवों की पहचान भी नहीं हो पाई है. दोनों के शवों को रोहतक पीजीआई के शवगृह में रखवाया गया है, ताकि उनकी पहचान हो सके. फिलहाल मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है.