रोहतक: नवरात्रों में कभी लंबी-लंबी में लाइन लग देवी मां के दर्शन करने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ अबकी बार कोरोना के चलते नदारद नजर आई. नवरात्रों पर भी कोरोना का ऐसा असर हुआ है कि मंदिरों में रौनक ही फीकी पड़ गई है.
कभी देवी के दर्शन करने के लिए लंबी लाइन लगती थी, लेकिन आज ये रौनक फीकी नजर आ रही है. मंदिरों के बाहर नोटिस बोर्ड लगा दिया गया है. जिसमें लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना के नियमों की पालना करें.
ये भी पढे़ं- नवरात्रों में मां मनसा देवी के दर्शन के लिए खास इंतजाम, बनवाना होगा ऑनलाइन पास
लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि लोग मास्क का प्रयोग करें, हाथों को सैनिटाइज करें, प्रसाद, नारियल ना लाएं और घंटी बजाने पर बैन रहेगा. वहीं मंदिर के पुजारी का कहना है कि अबकी बार कोरोना के चलते नियमों में बदलाव किया गया है.
उन्होंने कहा कि मंदिर में पूजा करने, किसी चीज को छूने, घंटी बजाने, नारियल और चुनरी चढ़ाने पर भी बैन रहेगा. उन्होंने बताया कि पहले की अपेक्षा इस बार श्रद्धालुओं में काफी असर पड़ा है. जिसकी वजह केवल कोरोना है.