रोहतक: जिले में लगातार अपराधिक वारदातों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला रोहतक के शहर से सामने आया है. जहां एक युवक का शव (Dead Body Found in Rohtak) सोमवार को नई अनाज मंडी के पीछे पर पड़ा मिला. ये युवक दस दिन से लापता था. युवक के गले पर तेजधार हथियार के निशान मिले है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआईएमएस भेज दिया है.
सोमवार को रोहतक के नई अनाज मंडी में पीछे एक युवक का शव पड़ा मिला. मृतक युवक यूपी के बदायूं निवासी मनोज सैनी है. वह रोहतक के रामगोपाल कॉलोनी में रहता था. परिजनों ने बताया कि मनोज 4 फरवरी को वह घर से एटीएम कार्ड व बैंक की पासबुक लेकर बैंक के लिए निकला था. लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा था. भाई चिंटू सैनी ने मनोज के मोबाइल फोन नंबर पर कॉल की तो उसका फ़ोन नंबर बंद मिला.
परिजनों ने मनोज की जगह तलाशी की लेकिन मनोज का कुछ पता नहीं चल पाया. जिसके बाद पत्नी ज्योति सैनी ने अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में धारा 346 के तहत गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज़ कराई थी. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी कि नई अनाज मंडी में पीछे एक युवक का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त मनोज सैनी के रूप में की. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भिजवा दिया.
ये भी पढ़ें- रोहतक पीजीआईएमएस से महिला सफाई कर्मचारी लापता, ड्यूटी के बाद नहीं लौटी घर
मृतक के परिजनों ने एक ठेकेदार मोनू पर मनोज सैनी की हत्या का आरोप लगाया है. मनोज के भाई चिंटू सैनी ने बताया कि एक पुराना पुलिस केस खुलने वाला था और इस केस में मोनू ठेकेदार के फंसने की आशंका थी. जिसका खुलासा भाई करने वाला था. जिसके चलते भाई की हत्या की गयी है. उन्होंने कहा कि मनोज के गले पर तेजधार हथियार से वार का निशान मिला है. मनोज की हत्या के बाद शव को नई अनाज मंडी के पीछे लाकर डाला गया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP