रोहतक: शहर के शिवाजी कॉलोनी चौक पर स्थित जिम से एक्सरसाइज कर निकले एक युवक पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी. हालांकि युवक ने भागकर अपनी जान बचा ली. लेकिन गोली गली में आ रहे एक बुजुर्ग के पैर में जा लगी. जिसके बाद बुजुर्ग को घायल हालत में रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया. युवक के पीछे भागते हुए दो बदमाश सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहे हैं.
घटना होने के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सुनारिया गांव का रहने वाला दीपक रोहतक शहर के शिवाजी कॉलोनी चौक पर स्थित एक जिम में हर रोज एक्सरसाइज करने के लिए आता है. किसी बात को लेकर उसका कुछ युवकों के साथ विवाद था और कई दिन से वोल युवक इसका पीछा कर रहे थे. आज जैसे ही दीपक जिम से बाहर निकला तो इन युवकों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और कमला नगर कॉलोनी में दीपक पर फायरिंग कर दी. हालांकि दीपक ने भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन इस दौरान गली से गुजर रहे एक बुजुर्ग के पैर में गोली लग गई. जिसे घायल हालत में रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया हैं.
'जल्द गिरफ्तार होंगे बदमाश'
मौके पर पहुंचे शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी बलवंत सिंह ने बताया कि जैसे ही हमें सूचना मिली हम मौके पर पहुंचे. एक बुजुर्ग व्यक्ति को गोली लगी है. जिसे इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी तक पीड़ित युवक पुलिस के पास नहीं पहुंचा है. उसका बयान दर्ज कर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी. साथ ही पुलिस ने बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया है.
ये भी पढे़ं- करनाल: नशेडियों की लिस्ट बनाने के सरकारी फैसले का अध्यापकों ने किया विरोध