रोहतक: सांपला पुलिस टीम जिले में अपराधों और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्यरत है. जिसके चलते सांपला पुलिस की टीम लगातार अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. ऐसे शनिवार को सांपला पुलिस की टीम ने 6 फरवरी को रोहतक के चुलियाणा गांव में घर में घुसकर एक महिला (misbehavior with woman in rohtak) को लोहे की बेल से बांधने और पति को पिस्तौल दिखाकर मारपीट करने के 3 संदिग्धों की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर दी है.
सांपला के सहायक पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण ने बताया कि 6 फरवरी को चुलियाणा गांव की नीलम अपने घर की रसोई में काम कर रही थी. इसी दौरान अचानक ही तीन अज्ञात व्यक्ति घर में घुस गए और वे घर की रसोई में पहुंच गए. उन तीनों ने नीलम को पकड़कर उसके साथ मारपीट की. फिर हाथ-पैर लोहे की जंजीर (बेल) से बांध दिए. इसके बाद उसे जान से मरने की धमकी दी. फिर उन तीनों अज्ञात व्यक्तियों ने घर की सारी लाइट बंद कर दी.कुछ देर बाद नीलम का पति अजीत घर पर आया तो सारी लाइट बंद मिली. पत्नी नीलम को आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
वह घर की लॉबी में गया और लाइट ऑन करने लगे तभी उन तीनों अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया और लात घुसों से पिटाई शुरू कर दी. पिटाई और गला दबाने की वजह से अजीत बेहोश हो गया. कुछ देर बाद होश आया तो पत्नी नीलम लोहे ही बेल से बंधी हुई मिली. इस घटना के बाद महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर के आमजन से अपील की है कि जिस भी व्यक्ति को इन संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में कोई पुख्ता सूचना मिले तो तुरंत रोहतक पुलिस के मोबाइल नंबर 9996464100 पर सूचना दे सकते है.
इसके अलावा आईएमटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ के मोबाइल नंबर 7082999125 या खरावड़ पुलिस चौकी प्रभारी के मोबाइल नंबर 7082999149 पर भी सूचना दी जा सकती है. वहीं आरोपियों की सूचना देने व्यक्ति को 5 हजार रूपए की इनाम राशि दी जाएगी और उसका नाम व जानकारी भी पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी.