रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि पीड़िता और आरोपी पहले से एक दूसरे को जानते हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने छात्रा को जबरदस्ती कार में नहीं बैठाया था. उनका कहना है कि पुलिस जांच में गैंगरेप की भी पुष्टि नहीं हुई है.
DSP राकेश सिंह ने बताया कि सदर शिकायत मिलने के बाद से ही थाना टीम जांच में जुटी हुई है. 11 अगस्त को मुख्य आरोपी साहिल (23 साल), उसके साथी विक्रांत (21 साल) और होटल संचालक समित (32 साल) को गिरफ्तार किया गया था. साथ ही पीड़िता के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए गए थे. DSP ने बताया कि पकड़े गए लोगों और CCTV फुटेज से सामने आया कि लड़की और मुख्य आरोपी वारदात के पहले ही एक-दूसरे को जानते थे. उसे कार में बैठाने के लिए उसने कोई जोर जबरदस्ती नहीं की.
पुलिस का कहना है कि आरोपी साहिल लड़की को होटल लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जांच में जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वारदात में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. थाना सदर रोहतक क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने अपनी करीब 15 वर्षीय लड़की का अपहरण कर बलात्कार करने बारे शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर मामला दर्ज किया.
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दिनांक 10.08.2023 को नाबालिग लड़की सुबह करीब 7.30 बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. लड़की के पिता को जानकारी मिली की उनकी लड़की का गांव के बस स्टैंड पर गाड़ी सवार युवकों ने अपहरण किया है. लड़की के पिता सदर थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंचे, तो रास्ते में उन्हें अपनी लड़की मिली. लड़की ने अपने पिता को बताया कि युवकों ने उसके साथ बलात्कार किया है.