रोहतकः पारदर्शिता और ईमानदारी का दावा करने वाली बीजेपी सरकार के पूर्व मंत्री पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नजदीकी और पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर पर ये आरोप लगाए हैं. बलराज कुंडू ने कहा है कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वो सरकार से समर्थन वापस लेने में किसी प्रकार का गुरेज नहीं करेंगे.
ग्रोवर ने किया पद का दुरूपयोग- कुंडू
महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कहा है कि पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने मंत्री रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया है और शहर के अंदर सड़कों के निर्माण में करोड़ों रुपये का गोलमाल किया है. उन्होंने कहा कि जिस कंपनी ने रोहतक शहर में सड़कों का निर्माण कार्य पिछली सरकार के दौरान किया था, उसी कंपनी से उन्होंने टेंडर मांगे और जो काम उस दौरान लगभग लगभग 9 सौ रुपये प्रति स्क्वेयर मीटर में हुआ था, उस काम को कंपनी 455 रूपये प्रति स्क्वायर मीटर में करने को तैयार है.
मनीष ग्रोवर ने किया करोड़ो का गोलमाल- कुंडू
बलराज कुंडू ने आरोप लगाया है कि मनीष ग्रोवर ने इस मामले में भ्रष्टाचार करने के लिए ये टेंडर दिया था और जिसमें उन्होंने करोड़ों रुपये का गोलमाल किया है. कुंडू यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि मनीष ग्रोवर पिछली सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री थे और उनके अधीन प्रदेश की सभी शुगर मिल थी, जिसमें शीरे को बेचा जाता है.
उन्होंने कहा की उस शीरा को खरीदने का ठेका भी ग्रोवर ने अपने एक पारिवारिक सदस्य को दिया और कौड़ियों के दाम तय किया गया था. जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा, लेकिन ग्रोवर को इसमें काफी फायदा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः ओपी चौटाला का गृह मंत्री अनिल विज पर हमला, बोले गठबंधन की सरकार गिरने का कारण अनिल विज होंगे
कुंडू समर्थन लेंगे वापस!
कुंडू ने कहा कि मंत्री ने अपने चहेतों को लाभ देने के लिए इस सारे खेल को रचा है. इस मामले की जांच होनी चाहिए और वे विधानसभा में भी इस मामले को उठाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ईमानदारी को लेकर उन्होंने बीजेपी समर्थन दिया था, लेकिन अगर इस मामले में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वो भारतीय जनता पार्टी की सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेंगे.
दुष्यंत और दीपेंद्र हरियाणा का भविष्य- कुंडू
वहीं दुष्यंत चौटाला और दीपेंद्र हुड्डा की शान में कसीदे पढ़ते हुए कुंडू ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा इस प्रदेश का भविष्य है. उन्होंने कहा कि दोनों युवा नेता प्रदेश के विकास का काम करेंगे और हरियाणा को आगे लेकर जाएंगे. बलराज कुंडू ने कहा है कि दोनों नेताओं की युवा रणनीति लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी.