रोहतक: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा 12वें दिन महम विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. ये विधानसभा क्षेत्र भी कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाता है, यहां से 3 बार से कांग्रेस पार्टी के आनंद सिंह दांगी विधायक हैं. इस गढ़ में मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कड़ा प्रहार करते हुए ये ऐलान कर दिया है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जल्दी जेल की सलाखों के पीछे होंगे.
खट्टर ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रॉपर्टी डीलरों की सरकार चलाई है. किसानों की महंगी जमीन को अधिग्रहण का डर दिखाया और फिर अपने चहेते बिल्डरों द्वारा उस जमीन को खरीद कर मोटा मुनाफा कमाया है. सीएम ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इतने पाप किए हैं कि अब उनको जेल की सलाखों के पीछे जाना ही पड़ेगा.
इनेलो पर निशाना साधते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि पाप करने वाले लोग पहले ही जेल की सलाखों के पीछे हैं. खट्टर ने कहा कि इनेलो और कांग्रेस ने देश को लूटने के सिवाय कोई काम नहीं किया है, लेकिन उस लूट के पैसे को वो बाहर निकलवा कर ही दम लेंगे.
इसी दौरान मुख्यमंत्री ने महम की जनता से 8 सितंबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का न्यौता भी दिया. साथ ही कहा कि इस बार महम विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी को चुनाव जितवाएं.