रोहतक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69 वें जन्मदिन के मौके पर सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने मरीजों को फल बांटे. इस दौरान उन्होंने जेजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
ग्रोवर ने मरीजों के साथ मनाया मोदी का जन्मदिन
रोहतक पीजीआई पहुंचे सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने मरीजों को फल बांटकर पीएम मोदी के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने इस दौरान मरीजों का हाल भी जाना. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक गरीब परिवार से उठकर प्रधानमंत्री के पद पर पहुंचे हैं और उन्होंने पूरे विश्व में भारत का डंका बजाया है.
ये भी पढ़िए: पुरुष मित्र संग खड़ी थी महिला, पति ने देखा तो मार दी गोली, देखें वीडियो
मरीजों को बांटे फल
ग्रोवर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ये कभी नहीं कहा की केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया जाए. जरूरतमंदों की मदद करके जन्मदिन मनाना अच्छी बात होती है, इसीलिए वो रोहतक पीजीआई में मरीजों के बीच पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मना रहे हैं.
ये भी पढ़िए: बबीता फोगाट EXCLUSIVE: दंगल गर्ल ने बताया किस सीट से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव
जेजेपी-कांग्रेस पर तंज
मनीष ग्रोवर ने इस दौरान कांग्रेस और जेजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेजेपी ने सिर्फ परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ाया है. आज इन दोनों पार्टियों का जनाधार खत्म हो चुका है, इसलिए राजनीति में दोनों पार्टियों की बात करना भी गलत है. इसके साथ ही मनीष ग्रोवर ने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि देश की जनता मोदी के साथ है और इस बार के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी की ही जीत होगी.