रोहतक: खरावड़ गांव (Kharawad Village Rohtak) के पास सुबह सैर के लिए निकले व्यक्ति के साथ बड़ा हादसा हो गया. 55 साल के राजकुमार ने पानी के नल के पास रखी पॉलिथीन को जैसे ही छुआ. उसमें ब्लास्ट (Polythene Blast Rohtak) हो गया. जिससे राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल राजकुमार का इलाज रोहतक पीजीआई (PGI Rohtak) में चल रहा है. पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही हैं. पॉलिथीन में क्या था और किस वजह से ये ब्लाट हुआ. इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें- चोर ने हेलमेट पहनकर दिया भगवान को धोखा! खजाना समेट कर फरार