ETV Bharat / state

हरियाणा में 15 अगस्त से पहले पॉलिथीन ब्लास्ट, एक शख्स गंभीर रूप से घायल - Polythene Blast

15 अगस्त से पहले हरियाणा में पॉलिथीन ब्लास्ट (Polythene Blast Haryana) हुआ है. इस ब्लास्ट में 55 साल का शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज रोहतक पीजीआई (PGI Rohtak) में जल रहा है.

Man Injured Polythene Blast Rohtak
Man Injured Polythene Blast Rohtak
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 5:52 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 6:22 PM IST

रोहतक: खरावड़ गांव (Kharawad Village Rohtak) के पास सुबह सैर के लिए निकले व्यक्ति के साथ बड़ा हादसा हो गया. 55 साल के राजकुमार ने पानी के नल के पास रखी पॉलिथीन को जैसे ही छुआ. उसमें ब्लास्ट (Polythene Blast Rohtak) हो गया. जिससे राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल राजकुमार का इलाज रोहतक पीजीआई (PGI Rohtak) में चल रहा है. पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही हैं. पॉलिथीन में क्या था और किस वजह से ये ब्लाट हुआ. इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

रोहतक: खरावड़ गांव (Kharawad Village Rohtak) के पास सुबह सैर के लिए निकले व्यक्ति के साथ बड़ा हादसा हो गया. 55 साल के राजकुमार ने पानी के नल के पास रखी पॉलिथीन को जैसे ही छुआ. उसमें ब्लास्ट (Polythene Blast Rohtak) हो गया. जिससे राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल राजकुमार का इलाज रोहतक पीजीआई (PGI Rohtak) में चल रहा है. पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही हैं. पॉलिथीन में क्या था और किस वजह से ये ब्लाट हुआ. इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें- चोर ने हेलमेट पहनकर दिया भगवान को धोखा! खजाना समेट कर फरार

Last Updated : Jul 31, 2021, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.