रोहतक: जिले में आपराधिक वारदातों के मामले तो सामने आते ही रहते है. बुधवार को रोहतक में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर किसी के भी हाथ पांव फूल सकते है. दरअसल जिले के एक चाय दुकानदार सुनील उर्फ रिंकू ने पुलिस में दो भाइयों के खिलाफ मारने की धमकी देने की शिकायत (MAN getting threats in Rohtak) दर्ज कराई है. रिंकू का कहना है कि दोनों भाई उधारी की रकम मांगने के लिए मारने की धमकी दे रहे है.
चाय दुकानदार सुनील ने बताया कि उसने करीब एक साल पहले विक्की (5 लाख रूपये) और उसके भाई सुरेंद्र से (1.50 लाख रूपये) 6 लाख रूपये 10 रूपए प्रति सैकड़ा के हिसाब से उधार लिए थे. जिसके बाद से सुनील दोनों भाइयों को समय पर पर ब्याज की राशि देता आ रहा है. अब तक वह करीब 10 लाख रूपए ब्याज के तौर पर दे चुका है. ऐसे में 10 जनवरी को सुनील अपनी दुकान पर मौजूद था. इसी दौरान विक्की ने दुकान पर आकर गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देकर (Threats for loan in Rohtak) जबरन कार में बैठा लिया.
ये भी पढ़ें- रोहतकः 25 हजार रुपये का पेट्रोल- डीजल लेकर भागा कार ड्राइवर, देखता रह गया कर्मचारी, केस दर्ज
जिसके बाद आरोपी विक्की, सुनील को काठमंडी रोड पर उतार कर फरार हो गया. हालांकि इस मामले की शिकायत उसी समय पर सांपला पुलिस स्टेशन में कर दी गई थी और पुलिस की मौजूदगी में राजीनामा हो गया. इसके बावजूद राजीनाम के समय भी सुनील ने विक्की को 3 लाख 25 हजार रूपए, सुरेंद्र को एक लाख 60 हजार रूपए और 96 हजार रूपए ब्याज दे दिया. सुनील ने बताया कि इतना करने के बाद भी दोनों भाई लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
वहीं जब मामले में सांपला पुलिस स्टेशन में जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो दुकानदार सुनील ने रोहतक एसपी को शिकायत कर दी. जिसके बाद एसपी ने जांच के बाद इस संबंध में सांपला पुलिस स्टेशन को केस दर्ज करने के आदेश दिए. पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 323,452, 506, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- रोहतक में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश के चलते किया था हमला
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP