रोहतक: रोहतक में बीते एक हफ्ते में दूसरी बार भूकंप का झटका महसूस किया गया. आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 रही. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र रोहतक में जमीन से 9 किलोमीटर अंदर रहा.
-
An earthquake of magnitude 2.8 struck near Haryana's Rohtak at 3:32 pm: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) June 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">An earthquake of magnitude 2.8 struck near Haryana's Rohtak at 3:32 pm: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) June 26, 2020An earthquake of magnitude 2.8 struck near Haryana's Rohtak at 3:32 pm: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) June 26, 2020
दो दिन पहले भी महसूस हुआ था भूकंप
दो दिन पहले भी रोहतक में पर भूकंप का झटका महसूस किया गया था. बुधवार को करीब 1 बजे भी कंपन महसूस की गई थी. बुधवार को भी तीव्रता 2.8 थी. भूकंप का केंद्र रोहतक में जमीन से 5 किलोमीटर अंदर था.
क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी की बाह्य परत में अचानक हलचल से पैदा ऊर्जा की वजह से भूकंप आता है. ये ऊर्जा पृथ्वी की सतह पर, भूकंपी तरंगें उत्पन्न करती है, जो भूमि को हिलाकर या विस्थापित कर के प्रकट होती हैं.
भूकंप के कारण
भूकंप प्राकृतिक घटना या मानवजनित कारणों से हो सकता है. अक्सर भूकंप भूगर्भीय दोषों के कारण आते हैं. भारी मात्रा में गैस प्रवास, पृथ्वी के भीतर मुख्यत: गहरी मीथेन, ज्वालामुखी, भूस्खलन, और नाभिकीय परिक्षण ऐसे मुख्य दोष हैं.
ये भी पढ़िए: पंजाब से ज़्यादा हरियाणा में बढ़े नशे के आदी, सरकार ने शुरू की ये विशेष मुहिम