रोहतक: सरकारी खाद बीज की दुकान पर किसानों की लगी लंबी लाइन और भीड़ कोरोना संक्रमण को सरेआम न्यौता दे रही है. सरकारी दुकान के सामने लगी भीड़ देखकर पुलिस को आना पड़ा और किसानों की लाइन लगवाई, लेकिन इसके बावजूद भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया.
दरअसल, रोहतक के पुराने बस स्टैंड पर खाद बीज की सरकारी दुकान है, जिस पर सब्सिडी पर किसानों को बीज मिल रहा है. जैसे ही किसानों को इस बात की भनक लगी तो, कई किसान दुकान पर पहुंच गए. देखते ही देखते किसानों की काफी भीड़ दुकान पर इकट्ठा हो गई.
भीड़ बढ़ती देख पुलिस को आना पड़ा, लेकिन उसके बाद भी सोशल डिस्टेंस कहीं नजर नहीं आया. वहीं दूसरी ओर किसानों का आरोप है कि दुकानदार समय पर दुकान नहीं खोल रहा है, इसलिए भीड़ जमा हो रही है.
किसानों का कहना है कि अगर समय पर दुकान खुलती तो भीड़ भी नहीं बढ़ती. वहीं दूसरी ओर सेल्स मैन का कहना है कि दुकान के बाहर सुबह से ही जमा भीड़ को देखकर दुकान समय पर नहीं खोली. कई बार किसानों को समझाया भी जाता है, लेकिन किसान नहीं मान रहे, इसलिए दुकान लेट खुल रही है.